R Ashwin withdraws, IND vs ENG: आर अश्विन (R Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर गए हैं. फैमिली इमरजेंसी के चलते उन्हें राजकोट टेस्ट को बीच में छोड़कर ही घर लौटना पड़ा. राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन ही उन्होंने 500 टेस्ट विकेट पूरे करके इतिहास रचा था. इसके बाद देर रात उनके इस मुकाबले से बाहर होने की खबर आ गई. बीसीसीआई ने बयान जारी करके बताया कि अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण तीसरे टेस्ट से हट गए हैं.
अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया को बीच मैच में आर अश्विन का रिप्लेसमेंट मिल पाएगा या फिर रोहित को अब 10 प्लेयर्स के साथ ही खेलना होगा. भारतीय टीम राजकोट टेस्ट में 10 प्लेयर्स के साथ खेलेगी या फिर पूरे 11 प्लेयर्स के साथ, ये अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और इंग्लिश मैनेजमेंट के फैसले पर निर्भर करता है.
बेन स्टोक्स की लेनी होगी अनुमति
आईसीसी के नियम के अनुसार टीम इंडिया अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं कर सकती. नियम के अनुसार भारतीय टीम इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की सहमति के बाद ही आर अश्विन का रिप्लेसमेंट ला सकती है. एमसीसी के नियम 1.2.2 के अनुसार विरोधी कप्तान की अनुमति के बिना प्लेइंग इलेवन के किसी भी खिलाड़ी को बदला नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें: