IND vs ENG, 3rd Test: राजकोट टेस्ट की प्‍लेइंग इलेवन में 10 खिलाड़ियों से ही खेलने पर क्‍यों मजबूर हुई टीम इंडिया? जानिए वजह

IND vs ENG, 3rd Test: राजकोट टेस्ट की प्‍लेइंग इलेवन में 10 खिलाड़ियों से ही खेलने पर क्‍यों मजबूर हुई टीम इंडिया? जानिए वजह
भारतीय टीम राजकोट टेस्‍ट में 10 प्‍लेयर्स और एक सब्सिट्यूट के साथ ही खेलेगी

Story Highlights:

R ashwin withdraws: आर अश्विन तीसरे टेस्‍ट से हट गए हैं

IND vs ENG: देवदत्‍त पडिक्‍कल बतौर सब्सिट्यूट मैदान पर उतरे

India vs England: भारत और इंग्‍लैंड (Ind vs eng) के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच से आर अश्विन बाहर हो गए हैं. वो फैमिली इमरजेंसी के कारण मैच से हट गए. जिसके बाद भारतीय टीम तीसरा टेस्‍ट 10 प्‍लेयर्स के साथ ही खेलने पर मजबूर है. अश्विन ने तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन अपने 500 टेस्‍ट विकेट पूरे किए थे, मगर देर रात राजकोट टेस्‍ट से उनके हटने की खबर आ गई. बीच मैच में अश्विन के हटने के बाद अब भारतीय टीम राजकोट टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में 10 प्‍लेयर्स और उसके अलावा एक सब्सिट्यूट के साथ ही खेलेगी. 

तीसरे दिन देवदत्‍त पडिक्‍कल (devdutt padikkal) बतौर सब्सिट्यूट फील्‍डर मैदान पर उतरे. आईसीसी नियम के अनुसार सब्सिट्यूट फील्‍डर न तो बैटिंग कर सकता है और न ही गेंदबाजी. पडिक्‍कल के उतरने का मतलब है कि भारत की प्‍लेइंग इलेवन में एक खिलाड़ी कम हो गया है. दरअसल आईसीसी के नियम के कारण भारतीय टीम राजकोट में 10 प्‍लेयर्स के साथ खेलेगी. 

  • एमसीसी के 24.1.1.1 नियम के अनुसार जब अंपायर इस बात से संतुष्‍ट हो कि कोई फील्‍डर मैच के दौरान चोटिल हो गया हो या फिर बीमार हो गया है या 24.1.1.2 के अनुसार कोई ऐसा कारण, जो पूरी तरह से स्‍वीकार करने लायक हो. अगर ऐसा होता है तो अंपायर सब्सिट्यूट को मंजूरी दे सकता है.

 

ये भी पढ़ें:

Jay Shah Warning: इशान किशन के रणजी मैच छोड़ने के बाद जय शाह ने क्रिकेटर्स को भेजा लेटर, कहा- अंजाम बुरा होगा

IND vs ENG, 3rd Test: राजकोट टेस्‍ट के तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम, जानें वजह

IND vs ENG: टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका, मैच विजेता गेंदबाज तीसरा टेस्ट छोड़ लौटा घर, इस कारण लिया फैसला