IND vs ENG: Virat Kohli का भारत की जीत पर पहला रिएक्‍शन, रोहित शर्मा एंड कंपनी की तारीफ में कहे ये तीन खास शब्द

IND vs ENG: Virat Kohli का भारत की जीत पर पहला रिएक्‍शन, रोहित शर्मा एंड कंपनी की तारीफ में कहे ये तीन खास शब्द
विराट कोहली ने भारतीय टीम को इंग्‍लैंड पर जीत की बधाई दी

Story Highlights:

India vs England: भारत ने रांची टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को हराया

Virat Kohli reaction: विराट कोहली नं यंग टीम को दी जीत की बधाई

Virat Kohli, India vs England: भारत ने रांची टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को पांच विकेट से हराकर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज एक मैच पहले ही 3-1 से अपने नाम कर ली है. भारत की इस शानदार जीत पर विराट कोहली (Virat Kohli) का पहला रिएक्‍शन आया है. बीते दिनों दूसरी बार पिता बने कोहली इस सीरीज का हिस्‍सा नहीं हैं. 

कोहली की गैरमौजूदगी में भारत की बैटिंग लाइनअप को थोड़ा कमजोर माना जाने लगा था. मगर भारत की यंग टीम ने कोहली की कमी महसूस नहीं होने दी और इंग्‍लैंड की हार की कहानी लिख दी, जिसे देखकर कोहली भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्‍होंने तीन शब्‍दों में यंग टीम की तारीफ की. भारत ने जैसे ही इंग्‍लैंड को चौथे टेस्‍ट में पांच विकेट से हराया. कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके भारतीय टीम को बधाई दी. उन्‍होंने कहा-

हमारी यंग टीम की शानदार सीरीज जीत. टीम ने धैर्य,  मजबूत इरादा और लचीलापन दिखाया.

 

 

 

 

गिल और जुरेल के बीच गजब की पार्टनरशिप

शुभमन गिल (Shubman Gill) और ध्रुव जुरेल दोनों दीवार बनकर खड़े हो गए. दोनों ने अटूट 72 रन की पार्टनरशिप करके भारत को लक्ष्‍य तक पहुंचा दिया. दोनों ने दबाव को बेहतरीन तरीके से हैंडल किया. गिल 52 रन और जुरेल 39 रन पर नॉटआउट रहे. हैदराबाद टेस्‍ट गंवाने के बाद भारत ने विशाखापतनम, राजकोट के बाद रांची में जीत हासिल कर ली है. भारत और इंग्‍लैंड के बीच 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में सीरीज का आखिरी और 5वां टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. 
 

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: रांची में चमका 'शुभ-ध्रुव तारा', टीम इंडिया ने घर में जीती लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज, 'बैजबॉल' का घमंड तोड़ इंग्लैंड को सुंघाई जमीन

Dhruv Jurel ने इंग्लैंड को धोने के लिए की मैराथन तैयारी, 4 तरह की पिच, 14 अलग-अलग बॉलर्स और एक दिन में 140 ओवर बैटिंग
IND vs ENG: माइकल वॉन ने DRS पर दिया बवाल मचाने वाला बयान, जताया बेईमानी का संदेह, बोले- आईसीसी को...