IND vs ENG 5th Test: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और आर अश्विन (R ashwin) के आगे बेन स्टोक्स की इंग्लिश टीम ने पांचवें टेस्ट में घुटने टेक दिए हैं. भारतीय अटैक के सामने इंग्लैंड की टीम धर्मशाला में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन तीसरे सेशन में ऑलआउट हो गई. बेन स्टोक्स की टीम पहली पारी में 218 रन पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने 5 और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन ने चार विकेट लिए. लंच के बाद इंग्लिश टीम महज 118 रन और बना पाई.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई थी, मगर लंच से ठीक पहले कुलदीप यादव ने अपना रंग जमाया और बेन डकेट को आउट करके जैक क्राउली के साथ उनकी 64 रन की पार्टनरशिप को तोड़ दिया. इसके बाद लंच से ठीक पहले ओली पोप का भी उन्होंने शिकार कर लिया. पहले सेशन में इंग्लैंड ने दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे, मगर दूसरे सेशन में तो भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा दी. भारतीय स्पिनर्स का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.
स्पिनर्स के नाम सभी 10 विकेट
कुलदीप और अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और दूसरे सेशन तक 194 रन पर 8 झटके दे दिए. टी ब्रेक के बाद तो भारतीय स्पिनर्स ने कुछ ही मिनटों में इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया था. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 79 रन सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने बनाए. उनके अलावा डकेट ने 27 रन बनाए. धर्मशाला में भारतीय स्पिनर्स का दबदबा रहा. सभी 10 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे. कुलदीप ने 72 रन पर 5, अश्विन ने 51 रन पर चार और रवींद्र जडेजा ने 17 रन पर एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें :-