IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धमाकेदार पारी से दुनिया हिला दी. इस बल्लेबाज ने तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक ठोक टीम इंडिया की लीड को 500 रन के ऊपर पहुंचाया जिसका नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम 434 रन से ये मैच जीतने में कामयाब रही. मैच के बाद हर किसी ने जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तारीफ की. वहीं टीम इंडिया के पूर्व लेजेंड्री स्पिनर अनिल कुंबले ने भी जायसवाल से कुछ ऐसा कह दिया जिसका समर्थन फैंस भी कर रहे हैं. बता दें कि अच्छे बल्लेबाज के साथ जायसवाल एक अच्छे लेग स्पिनर भी हैं. ऐसे में जायसवाल से कुंबले ने कभी भी लेग स्पिन न छोड़ने की सलाह दी.
राजकोट टेस्ट में भारत ने जयसवाल की 214 रनों की कमाल की पारी की बदौलत रनों के अंतर (434 रन) से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कुंबले ने जायसवाल से स्पेशल रिक्वेस्ट की और कहा कि जो आप लेग स्पिन गेंदबाजी करते हो उसे कभी मत छोड़ना. इस दौरान बल्लेबाज ने कुंबले की बात मान ली और बताया कि वो गेंदबाजी करने में दिलचस्पी रखते हैं. बल्लेबाज ने ये भी बताया कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे मैच के बीच ये कहा था कि तैयार रहना, मैं तुम्हें कभी भी गेंद दे सकता हूं.
कुंबले ने की गुजरारिश
कुंबले ने जायसवाल से कहा कि बल्लेबाजी में तुमने कमाल कर दिया लेकिन एक चीज जो मैंने देखी और मैं तुम्हें उसे रोकना की सलाह नहीं देता हूं वो है तुम्हारी लेग स्पिन. तुम्हारा एक्शन भी अच्छा है. ऐसे में लेग स्पिन कभी मत छोड़ना क्योंकि तुम्हें नहीं पता तुम्हें कब इसकी जरूरत पड़ जाए. मुझे पता है कि बैटिंग के दौरान तुम्हारे बैक में दिक्कत थी. ऐसे में तुम जब इतना मेहनत कर रहे हो तो तुम कप्तान से कुछ ओवर करवाने के लिए पूछ सकते हो.
जायसवाल ने कुंबले का जवाब देते हुए कहा कि मैं हमेशा गेंदबाजी के लिए तैयार रहता हूं. रोहित ने मुझे तैयार रहने के लिए कहा था और मैंने उन्हें बताया कि मैं तैयार हूं.
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि जायसवाल एक बैटर ही नहीं हैं बल्कि वो एक अच्छे लेग स्पिनर भी हैं. टीम इंडिया में आने से पहले लेग स्पिन भी उनके गेम की सबसे बड़ी ताकत थी. लेकिन बल्लेबाजी में चमकने के बाद उन्होंने गेंदबाजी करनी कम कर दी. अब तक लिस्ट ए मैचों में इस बैटर ने कुल 7 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल ने लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोका. 214 रन की पारी में इस बल्लेबाज ने 12 छक्के लगाए. बता दें कि टूर्नामेंट में जायसवाल के कुल 565 रन हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Yashasvi Jaiswal से इंग्लैंड के दिग्गज ने पूछा- कम उम्र में इतनी समझदारी कहां से लाए?, जवाब मिला- भारत में लड़ना...
Ben Stokes भारत से करारी शिकस्त मिलते ही DRS पर बरसे, मैच रेफरी से उलझे, बोले- क्रिकेट से खत्म कर दो यह नियम