IND vs ENG: बुमराह रांची टेस्ट से बाहर तो इंग्लैंड की टेंशन दोगुनी करने आ रहा है तूफानी बल्लेबाज, चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार

IND vs ENG: बुमराह रांची टेस्ट से बाहर तो इंग्लैंड की टेंशन दोगुनी करने आ रहा है तूफानी बल्लेबाज, चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार
केएल राहुल और विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह रांची टेस्ट से बाहर हो चुके हैं

IND vs ENG: बुमराह की गैरमौजूदगी में केएल राहुल की रांची टेस्ट में वापसी हो सकती है

IND vs ENG: रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी और अच्छी दोनों खबर है. बुरी खबर ये है कि टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रांची टेस्ट से बाहर हैं और उन्हें आराम दिया जाएगा. वो चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे. वहीं वो धर्मशाला टेस्ट में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. वहीं अच्छी खबर ये है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (Kl Rahul) चौथे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं. राहुल चोटिल थे और उम्मीद की जा रही थी कि वो तीसरा टेस्ट खेल लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में वो रांची टेस्ट में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई के सूत्रों ने स्पोर्ट्स तक को इसकी जानकारी दी है.

लगातार चोटिल रहे हैं राहुल

 

बता दें कि केएल राहुल को क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई थी और तीसरे टेस्ट से पहले तक वो 90 प्रतिशत रिकवर कर चुके थे. लेकिन रिस्क न लेने के चलते उन्होंने तीसरे टेस्ट में खेलने से मना कर दिया. बता दें कि अब जब केएल राहुल की टीम के भीतर वापसी होगी जो दोनों टेस्ट में फेल रहने वाले रजत पाटीदार टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं. 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रांची टेस्ट मिस करने जा रहे हैं. इस खबर से सबसे ज्यादा राहत बेन स्टोक्स एंड कंपनी को मिलेगी. बुमराह को इस टेस्ट से आराम दिया जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट में हिस्सा लेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत 23 फरवरी से होगी. टीम इंडिया 20 फरवरी को राजकोट से उड़ान भरेगी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह 4 घंटे की ड्राइव कर सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे. हालांकि उनके अलावा और किसी खिलाड़ी के राजकोट टेस्ट मिस करने की खबर नहीं है. बुमराह को इसलिए भी आराम दिया जा रहा है जिससे उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके. भारतीय टीम के लिए फिलहाल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही हैं. इस गेंदबाज ने पूरी सीरीज में कुल 17 विकेट लिए हैं. अब तक बुमराह तीन मैचों में 80.5 ओवर फेंक चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: अनिल कुंबले ने यशस्वी जायसवाल से की खास दरख्वास्त, दोहरा शतक ठोकने के बाद बोले- बैटिंग तो अच्छी की लेकिन इसे कभी मत छोड़ना

अश्विन को लेकर पत्नी प्रीति ने लिखी इमोशनल पोस्ट, बताया पिछले 48 घंटों में क्या हुआ, कहा- हमारे जीवन के...

भारतीय क्रिकेट में भूचाल! 7 दिन में टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों का संन्यास, अब डेब्यू में फिफ्टी के बाद निकाला गया क्रिकेटर भी रिटायर