भारतीय क्रिकेट में अभी रणजी ट्रॉफी और इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज की धूम मची हुई है. इस बीच खिलाड़ियों के धड़ाधड़ संन्यास लेने की खबरें भी सामने आ रही हैं. एक सप्ताह में चार क्रिकेटर्स ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. ये चारों ही खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं और घरेलू स्तर पर इनकी गिनती दिग्गजों में होती है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक मनोज तिवारी (बंगाल), फैज फजल (विदर्भ), सौरभ तिवारी व वरुण आरोन (दोनों झारखंड) संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. इन चारों का पेशेवर क्रिकेट करियर रणजी ट्रॉफी 2023-24 के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के साथ खत्म हो गया.
फैज फजल ने 18 फरवरी को संन्यास की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रिटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कल (19 फरवरी) जब वे नागपुर में मैदान पर उतरेंगे तो यह उनके 21 साल के करियर का अंत होगा. फजल ने 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर एमएस धोनी की कप्तानी में भारत के लिए एक वनडे मुकाबला खेला था. इसमें उन्होंने नाबाद 55 रन की पारी खेली थी लेकिन उन्हें इसके बाद कभी दोबारा भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 137 मैच में 41.36 की औसत से 9183 रन हैं.
सौरभ तिवारी का संन्यास
फजल से पहले 12 फरवरी को झारखंड के सौरभ तिवारी ने संन्यास ले लिया था. वे 2010 में भारत के लिए तीन वनडे मुकाबले खेले थे. उन्होंने भी अच्छा खेल दिखाया था लेकिन फिर बुलावा नहीं आया. हालांकि आईपीएल में वे काफी डिमांड में रहे और मुंबई इंडियंस के लिए दो अलग-अलग बार जुड़े.
वरुण आरोन ने भी छोड़ा क्रिकेट
सौरभ के साथी और तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी संन्यास की जानकारी दी थी. उन्होंने भारत के लिए नौ टेस्ट और इतने ही वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट में उनके नाम 18 तो वनडे में 11 विकेट रहे. उनका फर्स्ट क्लास करियर 16 साल का रहा. उनकी गिनती भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में होती रही. हालांकि जैसी उम्मीद की गई थी उनका इंटरनेशनल करियर वैसा नहीं रहा.
मनोज तिवारी रिटायर
बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने भी वर्तमान रणजी सीजन के साथ बतौर खिलाड़ी करियर की समाप्ति का ऐलान किया. उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले. तिवारी ने वनडे में एक शतक और फिफ्टी से 287 रन बनाए थे. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 10 हजार से ऊपर रन बनाए.
ये भी पढ़ें
Yashasvi Jaiswal से इंग्लैंड के दिग्गज ने पूछा- कम उम्र में इतनी समझदारी कहां से लाए?, जवाब मिला- भारत में लड़ना...
Ben Stokes भारत से करारी शिकस्त मिलते ही DRS पर बरसे, मैच रेफरी से उलझे, बोले- क्रिकेट से खत्म कर दो यह नियम