IND vs ENG: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने रांची के मैदान पर मैच बदलने वाली साझेदारी कर कमाल कर दिया और भारत को बैकफुट पर नहीं जाने दिया. भारत ने दिन की शुरुआत 7 विकेट और 219 रन से की थी. इस दौरान क्रीज पर जुरेल और कुलदीप यादव मौजूद थे. जुरेल ने इस दौरान इंटरनेशनल करियर का अपना पहला अर्धशतक ठोका और बाद में वो 90 रन बनाने में कामयाब रहे. इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया पहली पारी में 307 रन बना गई.
लेकिन इन सबके बीच अब कुलदीप यादव ने जुरेल की बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. कुलदीप ने जुरेल की बैटिंग की तारीफ की है और कहा है कि उनके साथ बल्लेबाजी कर उन्हें काफी मजा आया. बता दें कि दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए कुल 77 रन की साझेदारी की. इस तरह दोनों की बैटिंग के चलते टीम इंडिया दबाव से निकलने में कामयाब रही.
मुझे लगा था वो शतक बना लेंगे: कुलदीप
कुलदीप यादव ने आगे कहा कि मुझे लगा था कि वो शतक बना लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए उनकी पारी बेहद अहम थी. ये उनका पहला शतक भी हो सकता है. कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी को लेकर भी बात की और कहा कि जब आप चार विकेट लेते हैं तो आपको उम्मीद होती है कि आप 5 विकेट हॉल ले सकते हैं. लेकिन मैंने जो भी किया उससे खुश हूं. बता दें कि कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स, टॉम हार्टली और ओली रॉबिंसन को आउट किया.
ये भी पढ़ें: