इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी है. भारत ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. हालांकि धर्मशाला के मैदान पर अभी भी सीरीज का 5वां और आखिरी मैच खेला जाना बाकी है. भारतीय टीम ने रांची टेस्ट पर 5 विकेट से कब्जा कर लिया. पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजों ने अंग्रेजों को बैजबॉल का स्वाद चखा दिया. इस सीरीज जीत के साथ भारत ने घर पर 17वीं सीरीज जीत दर्ज कर ली है.
बता दें कि आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2012 में टीम इंडिया को सीरीज हार मिली थी. एलेस्टर कुक उस दौरान टीम की कमान संभाल रहे थे. उस सीरीज में टीम को 2-1 से हार मिली थी. लेकिन इस सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार तीन टेस्ट पर कब्जा जमा लिया. रांची टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड से जीत छीन ली. हार के बाद बेन स्टोक्स ने बड़ा खुलासा किया और ये बताया कि इंग्लैंड को आखिर किन तीन भारतीय खिलाड़ियों के चलते हार मिली.
इन तीनों के चलते हमें हार मिली: बेन स्टोक्स
Ishan Kishan Update: हार्दिक पंड्या की टीम से इशान किशन बाहर! दूसरी टीम से जुड़ने पर आई बड़ी अपडेट