Ravindra Jadeja, India vs england: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल हैं और चोट की वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे. अब तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले जडेजा ने अपनी फिटनेस का अपडेट दिया है. बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान करेगी. ऐसे में हर किसी की नजर जडेजा पर रहेगी. जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेले थे, जो हैदराबाद में खेला गया था.
हैदराबाद टेस्ट में जडेजा ने कुल 5 विकेट लिए थे, जबकि पहली पारी में 87 रन और दूसरी पारी में दो रन बनाए थे. दूसरी पारी में वो रन आउट हो गए थे और उसी दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. वो दर्द में पवेलियन लौटे थे. हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से जडेजा विशाखापतनम में खेले गए दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए थे और उनकी जगह कुलदीप यादव को दूसरे मुकाबले में मौका मिला था.
एनसीए में हैं जडेजा
जडेजा पिछले कुछ दिनों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं, जहां वो रिहैब पर हैं. जडेजा मैदान पर वापसी करने के लिए बेसब्र हैं. हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या वो तीसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं. सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से उनके घर राजकोट में खेला जाएगा.
जडेजा की फिटनेस अपडेट
जडेजा ने मंगलवार को एक फोटो शेयर करते हुए अपनी फिटनेस का अपडेट दिया. उन्होंने थम्स अप के साथ ट्रीटमेंट की फोटो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वो ठीक हो रहे हैं. इससे कुछ दिन पहले जडेजा ने रनिंग का अपना वीडियो शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि वो राइडर हैं.
ये भी पढ़ें:-