ICC Test Rankings: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को हटाकर फिर से टॉप पॉजीशन हासिल की. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 26 शिकार किए थे. इसमें धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट में नौ विकेट शामिल रहे. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी. अश्विन के साथ ही रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल को भी लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. रोहित फिर से टॉप-10 में शामिल हो गए और अब छठे नंबर पर हैं.
आर अश्विन ने धर्मशाला में अपने 100वें टेस्ट में पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. इसके जरिए उन्होंने 36वीं बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया. भारत ने यह मुकाबला पारी और 64 रन से जीता था. अश्विन को धर्मशाला टेस्ट में कमाल के प्रदर्शन का फायदा टेस्ट रैंकिंग में मिला और वे फिर से नंबर वन हो गए. इससे पहले वे इस साल की शुरुआत में टॉप पर पहुंचे थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर बुमराह सबसे ऊपर पहुंच गए थे. अश्विन कुल मिलाकर छठी बार टेस्ट में नंबर वन बने हैं. वे सबसे पहले इस मुकाम पर दिसंबर 2015 में पहुंचे थे.
कुलदीप यादव ने लगाई लंबी जंप
बुमराह अब ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन के साथ ही कुलदीप यादव को भी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में फायदा मिला है. वे 15 स्थान की छलांग के साथ 16वें नंबर पर आ गए. उन्होंने धर्मशाला में सात विकेट लिए थे और वे प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए थे. वे पहली बार रैंकिंग में इतना ऊपर पहुंचे हैं.
रोहित शर्मा टॉप-10 में शामिल
रोहित को धर्मशाला टेस्ट में शतक लगाने का फायदा मिला. वे पांच स्थान उछलकर छठे नंबर पर आ गए. जायसवाल को दो पायदान का फायदा हुआ और वे आठवें नंबर पर आ गए. शुभमन गिल 11 स्थान की छलांग के साथ 20वें नंबर पर आ गए. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अभी रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं.
ये भी पढ़ें
Ishan Kishan, IPL 2024: इशान किशन होटल के कमरे में पहुंचते ही उल्टे पैर भागे, अंदर का डरावना Video आया सामने
IPL 2024: कोहली-गंभीर की लड़ाई, स्पॉट फिक्सिंग, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से बदतमीजी, ये है आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद
IPL Most Expensive Player 2024: आईपीएल के इस सीजन खेलने वाले 5 सबसे महंगे प्लेयर्स, लिस्ट में तीन ऑस्ट्रेलियाई तो एक भारतीय खिलाड़ी शामिल, यहां देखें नाम और कीमत