Ishan Kishan, IPL 2024: इशान किशन आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. इशान होटल के कमरे में पहुंचते ही उल्टे पैर भागते हुए बाहर नजर आए. उनके कमरे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया. इशान के फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं.
दरअसल ये इशान के स्वागत का वीडियो है. टीम होटल के कमरे के गेट पर साफ लिखा था कि डरना मना है. इस नोटिस को नजरअंदाज करके इशान कमरे में पहुंचते हैं और मिरर के सामने बोतल को फ्लिप करते हैं. तीसरी कोशिश में बोतल गिर जाती है, मगर मिरर में बोतल सीधी नजर आती है. इससे आगे जो हुआ, उसे देखकर तो इशान उलटे पैर भागते हुए नजर आए. इस वीडियो के आखिर में लिखा कि वेलकम बैक इशान.
इशान ने गंवाया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इशान अब आईपीएल में नजर आने वाले हैं. इससे पहले वो डीवाई पाटिल टी20 कप में नजर आए थे. इशान टीम इंडिया से बाहर हैं. बीते दिनों उन्होंने बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी गंवा दिया था. इशान मानसिक थकान का हवाला देकर साउथ अफ्रीका दौरे से लौट आए थे. इसके बाद आईपीएल की तैयारी करते दिखे.
बोर्ड की चेतावनी भी नजरअंदाज
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि जो प्लेयर टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं, उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूरी है. बोर्ड की चेतावनी के बावजूद इशान रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं उतरे और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग करते रहे.आईपीएल की तैयारी के लिहाज से वो डीवाई पाटिल टूर्नामेंट खेले. रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड इस बात को लेकर इशान से नाराज भी है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 6 टीमों के 8 खिलाड़ियों पर उठापटक, कहीं खिलाड़ी चोटिल तो कहीं वर्कलोड की दिक्कत