ICC Test Rankings: भारत को रांची टेस्ट में जीत दिलाने वाले ध्रुव जुरेल ने टेस्ट रैंकिंग्स में लगाई सबसे बड़ी छलांग, अंग्रेज बल्लेबाज के साथ पहली बार हुआ ऐसा

ICC Test Rankings: भारत को रांची टेस्ट में जीत दिलाने वाले ध्रुव जुरेल ने टेस्ट रैंकिंग्स में लगाई सबसे बड़ी छलांग, अंग्रेज बल्लेबाज के साथ पहली बार हुआ ऐसा
शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल

Highlights:

ICC Test Rankings: ध्रुव जुरेल ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में कमाल कर दिया है

ICC Test Rankings: जुरेल ने 31 पायदान की छलांग लगाई है और 69वें पायदान पर पहुंच गए हैं

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है. जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था. इस बल्लेबाज ने 90 और 39 रन की पारी खेल टीम को सीरीज जीत दिलाई थी. ऐसे में इस बल्लेबाज ने 31 पायदान की छलांग लगाई है और 69वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जैक क्रॉली भी पहली बार टॉप 20 में शामिल हुए हैं. क्रॉली ने 42 और 60 रन की पारी खेली थी.

 

जुरेल ने राजकोट मैदान पर धांसू अंदाज में डेब्यू किया था और अपने टैलेंट का शानदार नजारा पेश किया था. राजकोट के मैदान पर जुरेल ने पहली पारी में 46 रन बनाए थे. इसके बाद जुरेल ने रांची टेस्ट में भी कमाल की बल्लेबाजी की. इस बल्लेबाज ने पहली पारी में 90 रन ठोके और टीम इंडिया को 300 के पार पहुंचाया. वहीं दूसरी पारी में जुरेल ने 39 रन ठोक टीम को जीत दिला दी.

 

भारत को हार से बचाया


भारत के लेटेस्ट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने दावा किया है कि जिस रात उनकी टीम खतरे में थी और उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ रही थी, उस रात उन्हें सोने के लिए संघर्ष करना पड़ा. दूसरे दिन स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 219/7 था और यह इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 353 रन पीछे था. जुरेल, 30 रन पर नाबाद थे और इकलौते अनुभवी बल्लेबाज बचे थे जिसका साथ कुलदीप यादव, 17 रन पर नाबाद दे रहे थे. भारत के पास सिर्फ तीन विकेट बचे थे लेकिन अंत में इस बल्लेबाज ने कुलदीप यादव के साथ कमाल कर दिया.

 

रात भर नहीं सो पाए थे जुरेल

 

दिन खत्म होने के बाद जुरेल ने कहा था कि "मैं कल रात सो नहीं पा रहा था. मैं बस सोच रहा था कि मैं बीच में कैसे अधिक समय बिता सकता हूं, रन जोड़ सकता हूं और टीम की मदद कर सकता हूं. मैंने जितने अधिक रन बनाए, पीछा करते समय टीम को उतने ही कम रनों की आवश्यकता होगी, तो बस इतना ही मैं विकेट पर रहते हुए भी यही सोच रहा था. सबसे महत्वपूर्ण बात पुछल्ले बल्लेबाजों पर भरोसा रखना है. आपको उन्हें अपनी बल्लेबाजी के बारे में आश्वस्त करने की जरूरत है, क्रीज पर बने रहें और उन्हें विश्वास दिलाएं कि यह संभव है.

 

 

ये भी पढ़ें:

Hockey India Controversy: कोच और CEO के इस्‍तीफे के बाद हॉकी इंडिया का पहला बयान, गुटबाजी और भेदभाव के आरोपों पर जानें क्‍या कहा?

ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी टीम इंडिया से बाहर नहीं जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी: रिपोर्ट

IND vs ENG: आर अश्विन का 1782KM दूर पूरा होगा जिंदगी का सबसे बड़ा ख्‍वाब, तेंदुलकर-कोहली के क्‍लब में हो जाएगी एंट्री!