ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी टीम इंडिया से बाहर नहीं जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी: रिपोर्ट

ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी टीम इंडिया से बाहर नहीं जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी: रिपोर्ट
ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत

Highlights:

Dhruv Jurel: बीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि पंत के आने के बाद भी टीम में जुरेल बने रहेंगे

Dhruv Jurel: जुरेल ने हाल ही में रांची टेस्ट में अपने बल्ले से कमाल दिखाया था

रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. ऐसे में सभी ने अपना अहम योगदान दिया और खुद को साबित किया. लेकिन इस बीच जिस एक खिलाड़ी की हर जगह चर्चा हो रही है वो ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने रांची टेस्ट में वो प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत टीम इंडिया को जीत मिली.  जुरेल को उनके धांसू प्रदर्शन के लिए चौथे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

 

पंत की होगी टीम में वापसी

 

भारत ने इससे पहले केएस भरत को सबसे लंबे फॉर्मेट में टेस्ट किया था लेकिन वो फेल रहे थे. वहीं इसमें इशान किशन और केएल राहुल का भी नाम शामिल है. बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के लिए परमानेंट तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत ही टीम के लिए ये जिम्मेदारी निभाते थे, लेकिन 2 साल पहले हुए एक्सीडेंट के बाद सबकुछ बदल गया. ऐसे में अब पंत आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं और इसके बाद वो टेस्ट टीम में आ जाएंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ध्रुव जुरेल को बाहर कर दिया जाएगा.

 

ध्रुव जुरेल ने चौथे टेस्ट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. इस बल्लेबाज ने पहली पारी में 90 रन से टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया था. वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी कर इस खिलाड़ी ने टीम को जीत दिला दी थी.

 

बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे जुरेल

 

लेकिन अब टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत के आने के बावजूद भी ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर नहीं किया जाएगा. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी जुरेल की जगह टीम में बन सकती है और फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. अगर ऐसा होता है तो वो एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने खुद को साबित किया है और रांची टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है. बता दें कि जुरेल को धर्मशाला टेस्ट में भी मौका मिलेगा. ऐसे में देखना होगा कि ये खिलाड़ी आखिरी टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करता है.

 

ये भी पढे़ं

EXCLUSIVE: हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' के पिता का बड़ा आरोप, कहा-कप्‍तानी जाने के बाद गुमराह करके प्‍लेयर्स से साइन करवाया पेपर
IND vs ENG: 'आप पागल हो...', इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम बशीर-हार्टली को लेकर काउंटी टीमों के लिए बोल गए!
इंग्लैंड को रांची में धूल चटाने के बाद क्यों अलग हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, धर्मशाला टेस्ट से पहले सामने आई वजह