IND vs ENG: आर अश्विन का 1782KM दूर पूरा होगा जिंदगी का सबसे बड़ा ख्‍वाब, तेंदुलकर-कोहली के क्‍लब में हो जाएगी एंट्री!

IND vs ENG: आर अश्विन का 1782KM दूर पूरा होगा जिंदगी का सबसे बड़ा ख्‍वाब, तेंदुलकर-कोहली के क्‍लब में हो जाएगी एंट्री!
कुलदीप के साथ राजकोट टेस्‍ट में अपने 500वें विकेट का जश्‍न मनाते आर अश्विन

Story Highlights:

IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांचवां टेस्‍ट धर्मशाला में खेला जाएगा

R ashwin: आर अश्विन धर्मशाला में खेलेंगे ऐतिहासिक मैच

R ashwin, IND vs ENG: आर अश्विन (R ashwin) अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा ख्‍वाब पूरा करने से 1782 किलोमीटर दूर हैं. रांची से 1782 किलोमीटर दूर धर्मशाला में उनका ख्‍वाब हकीकत बन सकता है. रांची में भारत ने इंग्‍लैंड को हराकर पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज एक मुकाबले पहले ही अपने नाम कर ली थी. रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर धर्मशाला में खेले जाने वाले सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्‍ट मैच जीतकर अभियान खत्‍म करने पर है.

धर्मशाला में ही अश्विन इतिहास रच सकते हैं. धर्मशाला टेस्‍ट अश्विन के करियर का 100वां टेस्‍ट होगा. वो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के क्‍लब‍ में शामिल हो जाएंगे. अश्विन 100 टेस्‍ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. दिग्‍गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 200 टेस्‍ट मैच खेले हैं. 

राजकोट में 500 टेस्‍ट विकेट पूरे

अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्‍ट में ये उपलब्धि अपने नाम की थी. वो सबसे तेज 500 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय भी हैं. अश्विन के नाम अभी 507 टेस्‍ट विकेट हैं.

 

 ये भी पढे़ं

EXCLUSIVE: हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' के पिता का बड़ा आरोप, कहा-कप्‍तानी जाने के बाद गुमराह करके प्‍लेयर्स से साइन करवाया पेपर
IND vs ENG: 'आप पागल हो...', इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम बशीर-हार्टली को लेकर काउंटी टीमों के लिए बोल गए!
इंग्लैंड को रांची में धूल चटाने के बाद क्यों अलग हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, धर्मशाला टेस्ट से पहले सामने आई वजह