Ravindra Jadeja Injury Update: रवींद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग चोट से उबरकर भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट में खेलने को तैयार हैं. उन्हें हैदराबाद टेस्ट में चोट लगी थी जिसके बाद वे विशाखापतनम में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. राजकोट जडेजा का होम ग्राउंड हैं. यहां से वे सीरीज में वापसी करेंगे और भारतीय टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश में होंगे. लेकिन इस स्टार ऑलराउंडर को पता है कि चोट से उबरने के बाद खेलते हुए शुरुआत में दिक्कत होती है. जडेजा ने 15 फरवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले कुछ समय में वह चोटों से परेशान रहे हैं लेकिन वह फील्डिंग के दौरान खुद को छुपा नहीं सकते. हालांकि उन्होंने संकेत दिए कि वे अब डाइव लगाने को लेकर सावधान रहेंगे.
जडेजा ने राजकोट टेस्ट से पहले चोटों को लेकर कहा, यह झुंझलाहट भरा है लेकिन आजकल क्रिकेट भी काफी बढ़ गया है और यह बात हमेशा दिमाग में रहती है. मैं मैदान पर छुप नहीं सकता. मैं हरेक फॉर्मेट में हॉटस्पॉट पर ही फील्डिंग करता हूं और शायद यह वजह हो जिससे मुझे चोट लगती हो क्योंकि गेंद ज्यादातर वहीं आती है. लेकिन टीम को मुझसे उम्मीद रहती है कि मैं एक अच्छा कैच पकड़ूं या रन आउट करूं. मुझे शरीर के साथ स्मार्ट तरीके से काम करना होगा और उम्मीद करता हूं कोई दिक्कत नहीं हो. लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है. कल खेलने जाऊं और वहां दोबारा हो सकता है.
जडेजा बोले- अब फालतू डाइव नहीं
जडेजा 35 साल के हो चुके हैं और उनका कहना है कि वे अभी भी पहले की तरह 100 फीसदी कोशिश करते हैं लेकिन अब शरीर को बचाने की जरूरत होती है. उन्होंने चोटों से बचने को लेकर कहा, अभी भी 100 फीसदी देने की कोशिश होती है. लेकिन अब मैं अपनी बॉडी को बचाऊं और जहां जरूरत नहीं है वहां पर डाइव नहीं लगाऊं.
जडेजा ने चोट से वापसी पर क्या कहा
भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि चोट से वापसी करने के बाद शुरुआत में शरीर को ढलने में वक्त लगता है लेकिन एक-दो दिन में लय आ जाती है. उन्होंने कहा, मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता क्योंकि ऐसा पहले भी हो चुका है. जैसे मैच आगे बढ़ता है जो शरीर लय पकड़ लेता है. फिर दिमाग में नहीं रहता कि कोई इंजरी थी.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: कोहली को लेकर बेन स्टोक्स ने ये क्या कह डाला, फैंस को लग सकती मिर्ची, बोले- विराट का सीरीज में...
IND vs ENG: 'उनको खिला-खिलाकर...', रवींद्र जडेजा ने खोला Bazball का राज, बताया राजकोट में कैसे अंग्रेजों को करेंगे काबू