Indian players 100 test match: भारत के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन (R ashwin) धर्मशाला में जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे तो वो इतिहास रच देंगे. धर्मशाला टेस्ट अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट होगा. वो भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, विराट कोहली (Virat kohli) से सजे क्लब में उनकी एंट्री हो जाएगी. भारत के लिए सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. जबकि विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं.
13 भारतीय प्लेयर्स की इस लिस्ट में सौरव गांगुली और विराट कोहली के बराबर 113 मैच है. वहीं हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग तीनों के नाम 103 टेस्ट मैच हैं. दिग्गज प्लेयर्स की इस लिस्ट में 7 से 11 मार्च के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में अश्विन भी शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 से पहले शिखर धवन की दमदार वापसी मगर 1 रन से हारी टीम, KKR-मुंबई के खिलाड़ी ने लूटी महफिल
IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर चिंता में हैं सुनील गावस्कर, कहा- 'उसके साथ जल्दबाजी मत करो'
ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी टीम इंडिया से बाहर नहीं जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी: रिपोर्ट