IND vs ENG, Day 2 Stumps : रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने जो रूट (122 रन नाबाद ) की पारी से पहले खेलते हुए 353 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद इंग्लैंड के नए नवेले स्पिनर शोएब बशीर ने भारतीय बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया और दूसरे दिन के अंत तक चार विकेट झटके. जिससे भारत के एक समय 177 रन पर ही 7 विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (30 रन नाबाद) और कुलदीप यादव (17 रन नाबाद) ने दमखम दिखाकार भारत की पहली पारी को दूसरे दिन सिमटने से बचा डाला. भारत ने दूसरे दिन के अंत तक 7 विकेट पर 219 रन बनाए और टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 134 रन पीछे है. भारत के लिए दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (73) ने जरूर दमदार पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके. जिससे टीम इंडिया संकट में फंसती नजर आ रही है.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 353 रन
पहले दिन के अंत तक 7 विकेट पर 302 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन शतकवीर जो रूट (106 रन) और ओली रोबिनसन (31) बल्लेबाजी करने उतरे. रोबिनसन ने दूसरे दिन भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 96 गेंदों में 9 चौके व एक छक्के से 58 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद शोएब बशीर (0) और जेम्स एंडरसन (0) को लगातार दो गेंद पर चलता करके रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी का अंत कर डाला. जबकि जो रूट अंत तक नाबाद टिके रहे और उन्होंने 274 गेंदों में 10 चौके से 122 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं जडेजा ने पारी के 103वें ओवर में तीन विकेट यानो ओवर हैट्रिक लेकर इंग्लैंड की पहली पारी को 353 रन पर ही रोक दिया. भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट जडेजा ने जबकि तीन विकेट आकाश दीप ने चटकाए.
161 पर भारत के गिरे 5 विकेट
रांची में दूसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी में 353 रन बनाने के बाद टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा मैदान में आए. लेकिन भारत की शरुआत सही नहीं रही और उसके कप्तान रोहित शर्मा 9 गेंदों में दो रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी गिल 65 गेंदों में 6 चौके से 38 रन बनाकर शोएब बशीर का पहला शिकार बने. बशीर हालांकि गिल को आउट करने के बाद नहीं रुके और उन्होंने रजत पाटीदार (17) व रवींद्र जडेजा (12) को भी जल्दी पवेलियन भेज दिया था. इस तरह गिरते विकेटों के बीच यशस्वी भी नहीं संभाल सके और उन्हें बशीर ने अपने जाल में फंसाया. जिससे यशस्वी 117 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 73 रन बनाकर चलते बने और भारत का 161 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरा.
कुलदीप और जुरेल ने जमाए पांव
यशस्वी के जाने के बाद सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के ऊपर जिम्मेदारी आ गई थी. लेकिन सरफराज इस बार कुछ ख़ास नहीं कर सके और 53 गेंदों में एक चौके से 14 रन बनाकर स्पिनर टॉम हार्टली का शिकार बने, जबकि सरफराज के जाते ही अश्विन (एक रन) भी पवेलियन चले गए. जिससे भारत के 177 रन के स्कोर तक 7 विकर गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद इन के अंत तक कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल ने भारत की पारी को संभाले रखा. जिससे भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 7 विकेट पर 219 रन बनाए. भारत के लिए 30 रन बनाकर ध्रुव जुरेल तो 72 गेंदों में एक चौके से 17 रन बनाकर कुलदीप यादव टिके हुए हैं. इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन 32 ओवर के स्पेल में 84 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट शोएब बशीर ने लिए. जिससे टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 353 रनों से 134 रन पीछे है.