Shoaib Bashir Visa Issues : भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्य शोएब बशीर (Shoaib Bashir) वीजा विवाद में फंस गए हैं, जिसके चलते वह टीम के साथ भारत नहीं आ सके. पहली बार भारत (India vs England) आने को लेकर बेताब पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर बशीर को वीजा संबंधित समस्या के चलते अबूधाबी से वापस अपने देश इंग्लैंड जाना पड़ा. जबकि इंग्लैंड के अन्य पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी रेहान अहमद को पिछले साल 2023 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल होने के बाद भारत का वीजा मिल गया था. इस तरह रेहान को वीजा मिलने और बशीर को नहीं मिलने का मुद्दा गरमा गया है. ऐसे में पाकिस्तानी मूल के विदेशी खिलाड़ियों को भारत के वीजा संबंधित नियम को जानना जरूरी हो चला है.
आतिफ़ नवाज़ ने बताए नियम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ये जानकारी आतिफ़ नवाज़ ने दी है, जो बीबीसी के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं. आतिफ नवाज ने वीजा के नियमों के बारे में लिखा कि पाकिस्तानी मूल के यूके नागरिक को भारत का वीजा मिलने में करीब छह से आठ सप्ताह का समय लगता है. कभी-कभी बहुत स्पेशल मामले में ये काम जल्दी हो जाता है. लेकिन ज्यादातर अधिक समय लगता है. आपको अपने सभी दस्तावेज, बैंक डिटेल, पूरी यात्रा का विवरण, एफिड-डेविड (नोटरीकृत शपथ पत्र), माता-पिता और दादा-दादी के बारे में जानकारी, सभी आईडी की फोटो कॉपी सहित अन्य कागजी कार्रवाई करवानी होती है. ये सब कुछ एक अलग टीम के उन लोगों द्वारा सत्यापित किया जाता है, जो अन्य सभी के एप्लिकेशन को मैनेज करते हैं.
नवाज ने आगे बताया कि मेरी सभी पाकिस्तानी मूल के लोगों को भारत जाने का प्लान बनाने वालों को सलाह है कि जितना संभव हो सके पहले से प्लान बनाएं और एडमिनिस्ट्रेशन के साथ टच में रहें.
अबूधाबी से वापस लौटे बशीर
वहीं बशीर के मामले में माना जा रहा है कि उनका भारत आने का वीजा अप्रूव हो चुका था. लेकिन उनके पासपोर्ट में ब्रिटेन स्थिति भारतीय दूतावास की मुहर नहीं लगी थी. जिसके चलते इंग्लैंड के सोमरसेट के ऑफ स्पिनर को वापस जाना पड़ा. इंग्लैंड ने 11 दिसंबर को ही भारत के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान करने के बाद वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था. इंग्लैंड में 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 10 विकेट ले चुके बशीर भारत में टेस्ट डेब्यू करने वाले थे लेकिन अब उनका इंतजार और बढ़ गया है.वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-