IND vs ENG: क्या विराट कोहली की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी होगी? इस तारीख को होगा बड़ा फैसला

IND vs ENG: क्या विराट कोहली की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी होगी? इस तारीख को होगा बड़ा फैसला
विराट कोहली पर्सनल वजहों से भारत-इंग्लैंड के पहले दो टेस्ट से बाहर हुए थे.

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

विराट कोहली पर्सनल वजहों से पहले दो टेस्ट से बाहर हुए थे.

IND vs ENG Test: विराट कोहली पर्सनल वजहों से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए थे. सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले यह जानकारी सामने आई थी. विराट इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ हैदराबाद जुड़ गए थे लेकिन इसके बाद उन्हें हटना पड़ा. उनका बाहर होना न केवल चौंकाने वाला रहा बल्कि भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान भी रहा. अब सवाल यह है कि क्या विराट कोहली बाकी बचे हुए तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. इस बारे में जल्द ही फैसला हो सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

 

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट की टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए चयनकर्ता 30 जनवरी को मुलाकात करेंगे. इस दौरान आखिरी तीन मैचों के लिए खिलाड़ियों के चयन पर बात होगी. इसमें कोहली की उपलब्धता पर भी चर्चा की जाएगी. अभी कुछ साफ नहीं है कि कोहली आएंगे या नहीं. अगर बीसीसीआई के बयान को देखा जाए तो उसमें कहा गया था कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान केवल पहले दो टेस्ट से ही बाहर हैं. इससे संकेत जाता है कि वह तीसरे टेस्ट से टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन अभी पुष्टि के साथ कह पाना मुश्किल है.

 

शमी आखिरी 3 टेस्ट से रहेंगे बाहर

 

बाकी खिलाड़ियों के हिसाब से देखा जाए तो संभव है कि मोहम्मद शमी बाकी तीन टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे. वे एड़ी की चोट से जूझ रहे थे. उन्हें लंदन स्पेशलिस्ट से सलाह के लिए भेजा गया है. अभी साफ नहीं है कि वह कब तक वहां रुकेंगे. अगर भारत-इंग्लैंड सीरीज में उनकी वापसी नहीं होती है तो फिर शमी आईपीएल 2024 से ही वापसी कर पाएंगे. यहां पर वे गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की जगह को अभी कोई खतरा नहीं है. टीम मैनेजमेंट ने इनमें भरोसा जताया है. इसका मतलब है कि वे इस सीरीज में बने रहते हैं.

 

भारत के पास पर्याप्त विकल्प मौजूद

 

वैसे भी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के अलग-अलग चोटों के चलते बाहर होने के बाद सेलेक्टर्स ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर के रूप में पर्याप्त विकल्प टीम इंडिया को दे दिए हैं. इनके अलावा बल्लेबाजी में रजत पाटीदार और ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के पास हैं. बॉलिंग में कुलदीप यादव और मुकेश कुमार भी मौजूद हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी आखिरी तीन टेस्ट के लिए बने रहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें

Sarfaraz Khan : 45 मैच में 14 शतक, 11 फिफ्टी, 70 की औसत... दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में आया बैजबॉल का बादशाह, अब कैसे बचेगा इंग्लैंड?
Rishabh Pant का भयानक कार हादसे के सालभर बाद दिल दहलाने वाला खुलासा, बोले- पहली बार लगा दुनिया...
Saurabh Kumar: 2 साल पहले इंग्लैंड सीरीज में था नेट बॉलर, अब टीम इंडिया में मिली जगह, 10 साल की उम्र में 200 KM का सफर कर सीखता था क्रिकेट