भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में हुए कार हादसे पर दिल दहलाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के बाद उन्हें क्या महसूस हुआ और डॉक्टर ने जब उन्हें संभाला तो उनका पहला सवाल क्या था. पंत का दिल्ली से रुड़की जाते समय हादसा हो गया था. उनकी कार डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर हो गई थी और उसमें आग लग गई थी. इस हादसे में पंत बाल-बाल बचे थे. वे अभी तक उस हादसे में मिले जख्मों से उबरने की कोशिशों में लगे हुए हैं. उन्हें ठीक होने के लिए कई सर्जरी करानी पड़ी हैं.
ये भी पढे़ं
'कोहली ने मेरी तरफ थूका, मैंने भी दी गाली, डिविलियर्स ने उन्हें फटकारा तो 2 साल बाद मांगी माफी', दिग्गज खिलाड़ी का जबरदस्त दावा
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद गरजा दिग्गज का बल्ला, 6 पारियों में एक दोहरा शतक और 2 अर्धशतक जड़ मचाया धमाल
Saurabh Kumar: 2 साल पहले इंग्लैंड सीरीज में था नेट बॉलर, अब टीम इंडिया में मिली जगह, 10 साल की उम्र में 200 KM का सफर कर सीखता था क्रिकेट