WTC Points Table Update : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जैसे ही न्यूजीलैंड को उसके घर में पहले टेस्ट मैच में 172 रनों से बुरी तरह हराया. उसी पल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में एक बड़ा बदलाव हुआ. न्यूजीलैंड की करारी हार से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ और अब वह दूसरे से पहले पायदान पर आ गई है. जबकि न्यूजीलैंड को इस हार से बड़ा झटका लगा और उसकी बादशाहत छिन गई है. वहीं जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्थान में लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप पर पहुंचा भारत
डब्ल्यूटीसी 2023-25 की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम 75 प्रतिशत जीत के साथ टॉप पर बनी हुई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार मिलते ही न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत घटकर 60 का हो गया है. जबकि टेस्ट टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 64.58 होने के नाते रोहित की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 55 से बढ़कर 59.09 का हो गया है वह तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
धर्मशाला टेस्ट जीतने उतरेगी टीम इंडिया
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को अगर डब्ल्यूटीसी 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहना है तो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी धर्मशाला टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी. सात मार्च से शुरू होने वाले धर्मशाला टेस्ट मैच को अगर टीम इंडिया अपने नाम करती है तो वह नंबर एक का स्थान बरकरार रख सकती है. इसके अलावा अगर भारतीय टीम धर्मशाला टेस्ट मैच हारती है तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के पास दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके भारत को पछाड़ने का मौक़ा होगा.
मैच खेले
जीत
हार
ड्रॉ
अंक
जीत प्रतिशत
ये भी पढ़ें :-