IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी के बाद बुमराह ने 6 विकेट लेकर अंग्रेजों को किया ढेर, भारत ने इंग्लैंड पर 171 रनों की बनाई बढ़त

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी के बाद बुमराह ने 6 विकेट लेकर अंग्रेजों को किया ढेर, भारत ने इंग्लैंड पर 171 रनों की बनाई बढ़त
इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल और 6 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह

Highlights:

Ind vs Eng, 2nd Test, Yashasvi Jaiswal Double Century : यशस्वी जायसवाल ने ठोका दोहरा शतकInd vs Eng, 2nd Test, Yashasvi Jaiswal Double Century : जसप्रीत बुमराह के 6 विकेटों से 253 पर सिमटी इंग्लैंड

Ind vs Eng, 2nd Test, Yashasvi Jaiswal Double Cenutry : इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन 179 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक जड़कर जहां इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचाया. उसके बाद जसप्रीत बुमराह (6 विकेट) ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पहली पारी में टिकने नहीं नहीं दिया. जिससे भारत के पहले पहली पारी में बनाए गए 396 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन बनाकर ही सिमट गई. बुमराह के अलावा तीन विकेट कुलदीप यादव ने भी झटके. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक बिना विकेट गंवाए 28 रन बनाए और अब इंग्लैंड पर कुल 171 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है.


यशस्वी ने दूसरे दिन ठोका दोहरा शतक 


टीम इंडिया ने पहले दिन यशस्वी जायसवाल की नाबाद 179 रनों की पारी से 6 विकेट पर 336 रन बना डाले थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अश्विन और यशस्वी ने पारी को आगे बढ़ाया. यशस्वी ने बल्ले से बवाल जारी रखा और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच डाला. यशस्वी ने 277 गेंदों में 18 चौके और सात छक्के से 200 रनों की पारी खेली. जबकि इसके बाद वह ज्यादा आगे नहीं जा सके और 290 गेंदों में 19 चौके व सात छक्के से 209 रन की पारी खेलकर जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए. जिससे टीम इंडिया पहली पारी में 396 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने लिए.

 

 

253 पर सिमटी इंग्लैंड 


भारत के 396 रनों के सामने खेलने आए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली के बीच 59 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह खेलने वाले कुलदीप यादव ने डकेट (21 रन) को चलता किया. इसके बाद इंग्लैंड के विकेट लगतार गिरे और एक समय तक उसके 159 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. जिसमें कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह का कहर जारी रहा. इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. जिससे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 78 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 76 रन जैक क्रॉली ही बना सके. जबकि बाकी कोई बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं जड़ सका. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 15.5 ओवरों में 45 रन देकर 6 विकेट लिए. जबकि तीन विकेट कुलदीप यादव ने भी चटका डाले. एक विकेट अक्षर पटेल ने लिए जबकि 500 विकेटों के करीब अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला. 

 

 


भारत ने बनाई 171 रनों की बढ़त 


इंग्लैंड के सामने पहली पारी में 143 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल फिर से ओपनिंग करने आए. इन दोनों ने बिना विकेट गंवाए दूसरे दिन के अंत तक 5 ओवर के बाकी खेल में 28 रन जोड़ डाले. रोहित शर्मा (13 रन नाबाद) के साथ पहली पारी में दोहरा जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल भी 15 रन बनाकर नाबाद रहे.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Jasprit Bumrah ने जादुई बॉलिंग से IND vs ENG टेस्ट में रचा इतिहास, इमरान खान-शोएब अख्तर के रिकॉर्ड्स को किया जमींदोज

IND vs ENG: बुमराह की टांग तोड़ने वाली यॉर्कर का शिकार हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, रफ्तार इतनी तेज, बाहर आ गए दोनों स्टम्प्स, VIDEO
IND vs ENG: सौरव गांगुली ने टर्निंग पिचों को लेकर कही चुभने वाली बात, बोले- 6-7 साल से घर पर हमारी बैटिंग...