IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के मैदान में खेला जाना है. इससे पहली टी20 टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और उनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चोट के चलते लंगड़ाते नजर आए. जिसके चलते चेन्नई के मैदान में 25 जनवरी को होने वाले दूसरे मैच में उनके खेलने पर संकट आना पड़ा और कप्तान सूर्यकुमार यादव की टेंशन बढ़ गई है.
अभिषेक शर्मा को क्या हुआ ?
दरअसल, दूसरे टी20 मैच से पहले चेन्नई के मैदान में कैचिंग ड्रिल्स करते हुए अभिषेक शर्मा का टखना मुड़ गया. इसके बाद अभिषेक की जांच करने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट आए और उनको रेस्ट देने के लिए मैदान से बाहर ले गए. इस दौरान अभिषेक ढंग से चल भी नहीं पा रहे थे. जबकि उनको लंगड़ाते हुए देखा गया. अभिषेक ने इसके बाद नेट्स में बल्लेबाजी भी नहीं की और वह बाहर ही रहे.
टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग ?
अब 24 साल के अभिषेक शर्मा को लगने वाली इसी चोट के चलते उनके चेन्नई के मैदान में होने वाले दूसरे टी20 में खेलने पर संकट आन पड़ा है. अभिषेक ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के सामने 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी. अभिषेक शर्मा अगर बाहर होते हैं तो वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. जबकि संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा ओपनिंग में नजर आ सकते हैं.
सीरीज में आगे भारत
पांच मैचों की टी20 सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने पहले मैच में कोलकाता के मैदान में धमाकेदार सात विकेट से जीत दर्ज की थी. जिससे टीम इंडिया अभी सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और दूसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज करके बढ़त बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-