रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में भी रहे फेल तो फैंस ने किया ट्रोल, कहा - करियर बचाने के लिए गौतम गंभीर के खिलाफ वो...

रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में भी रहे फेल तो फैंस ने किया ट्रोल, कहा - करियर बचाने के लिए गौतम गंभीर के खिलाफ वो...
Gautam Gambhir and Rohit Sharma

Highlights:

रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी

रोहित शर्मा रणजी में भी नहीं चले

रोहित शर्मा को फैंस ने किया ट्रोल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले काफी समय से रेड बॉल में अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ भी कुछ नहीं कर सके. पहली पारी में रोहित शर्मा ने तीन रन तो दूसरी पारी में 28 रन बनाए. इस तरह रोहित शर्मा का लगातार फ्लॉप शो देखकर अब एक फैन ने उन पर तीखा अटैक किया है. 


रोहित शर्मा पिछले 15 टेस्ट पारी से फ्लॉप 


रोहित शर्मा की बात करें तो साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से उनका बल्ला खामोश है. रोहित ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 0, 8, 18, 11, 3, 6, 3 और 9 रन की ही पारियां खेली थी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 10 रन की उनकी बेस्ट पारी रही थी. रोहित शर्मा ने पिछले साल मार्च माह में इंग्लैंड के सामने टेस्ट शतक लगाया था और उसके बाद से पिछली 15 टेस्ट पारियों में वह सिर्फ एक ही बार फिफ्टी प्लस स्कोर बना सके हैं. 

फैन ने रोहित पर क्या तीखा प्रहार 


अब रोहित शर्मा अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए जब रणजी ट्रॉफी के मैदान में उतरे तो भी उनका बल्ला खामोश रहा. इस पर एक फैन ने एक्स हैंडल पर रोहित शर्मा को लेकर लिखा कि रोहित शर्मा गौतम गंभीर के खिलाफ पीआर का इस्तेमाल कर रहे हैं..उन्हें पता है कि सिर्फ़ गौतम भाई ही उनके करियर को खत्म कर सकते हैं. वे एक बूढ़े और असफल खिलाड़ी हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा 


37 साल के हो चुके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब भारत के लिए आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. पिछले साल अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित अब एक और आईसीसी ट्रॉफी टीम इंडिया को दिलाना चाहेंगे. टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

ICC ने टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर का किया ऐलान, कोहली, रोहित और पंत रहे बाहर तो बुमराह के कप्तान बने कमिंस, जानें पूरा Squad

रवींद्र जडेजा का जादू चल गया! 12 विकेट लेकर ऋषभ पंत की दिल्ली पर बरपाया कहर, टीम को डेढ़ दिन में 10 विकेट से दिलाई जीत