IND vs ENG : कोलकाता में जीत से आगाज करने वाली टीम इंडिया ने विजयीक्रम को चेन्नई में भी जारी रखा. इंग्लैंड के सामने 166 रन का चेज करते हुए तिलक वर्मा भारत के लिए अकेले लड़े और जीत दिलाकर ही मैदान से वापस आए. तिलक ने 72 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में दो विकेट रहते जीत हासिल की तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का दर्द बाहर और उन्होने बड़ा बयान दिया.
जोस बटलर ने लिया तिलक वर्मा का नाम
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने लगातार दो हार के बाद कहा,
ये एक शानदार मैच था लेकिन जीत का पूरा क्रेडिट तिलक वर्मा को जाता है. हमने मैच के दौरान कई मौके बनाए और काफी क्लोज लेकर गए. हमने बल्ले से जिस तरह वापसी की थी उससे मैं बहुत खुश हूं. हमने कुछ विकेट खो दिए थे लेकिन टीम ने आक्रामकता जारी रखी थी. हम और बेहतर करने की कोशिश करेंगे लेकिन टीम के स्टाइल से मुझे ख़ुशी है.
तिलक वर्मा ने अकेले दिलाई जीत
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 45 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 165 रन की पारी खेली. इसके जवाब में टीम इंडिया के एक समय 78 रन पर ही पांच विकेट गिर गए थे. लेकिन तिलक ने बल्ले से फाइट जारी रखी और 55 गेंद में चार चौके और पांच छक्के से 72 रनों की नाबाद पारी खेली. तिलक की पारी से भारत ने 19.2 ओवर में 166 रन बनाकर दो विकेट से जीत को अपने नाम किया और 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें