कोलकाता में भारत के सामने मिली हार तो हैरी ब्रुक ने मौसम को बताया 'कसूरवार', कहा - धुंध के कारण हम स्पिनरों को...

कोलकाता में भारत के सामने मिली हार तो हैरी ब्रुक ने मौसम को बताया 'कसूरवार', कहा - धुंध के कारण हम स्पिनरों को...
हैरी ब्रुक

Highlights:

इंग्लैंड को पहले टी20 में मिली थी हार

हैरी ब्रुक ने मौसम को बताया कसूरवार

स्पिनरों के सामने बताई अपनी कमजोरी

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के मैदान में खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में सात विकेट से जीत हासिल की. जबकि इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर (68 रन) के अलावा बाकी बल्लेबाज भारतीय स्पिन के आगे टिक नहीं सके थे. ऐसे में हैरी ब्रुक ने चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले से पहले कोलकाता में मिलने वाली हार का कसूरवार मौसम को बताया. 


हैरी ब्रुक ने धुंध को बताया हार की वजह 


भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के मैदान में 25 जनवरी को होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में हैरी ब्रुक ने कहा, 

वरुण चक्रवर्ती एक बहुत ही शानदार गेंदबाज है. लेकिन मैदान में बहुत अधिक धुंध होने के चलते हमें स्पिनरों को पिक करने में समस्या का सामना करना पड़ा. अब मैं उम्मीद करता हूं कि यहां पर हवा साफ़ होगी, जिससे गेंद देखने में आसानी होगी. 

हैरी ब्रुक ने आगे कहा, 

टी20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी का सामना करना शायद सबसे कठिन कामों में से एक है. क्योंकि मैं हमेशा इसे पूरी तरह से मारने की कोशिश में आउट हो जाता हूं. शायद मुझे अब थोड़ा संयम बरतना होगा, लेकिन हम देखेंगे कि कैसे टैकल करते हैं. मेरे पास इसके लिए एक तरीका है और उस पर ही बात करके मैं काम करने की कोशिश कर रहा हूं. 

हैरी ब्रुक ने अंत में स्पिनरों को लेकर कहा, 

मैं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आता हूं तो उस समय मुझे ज्यातातर ऑफ स्पिन गेंदों का सामना करना पड़ता है. अगर मैं जल्दी आउट हो जाता हूं तो उनके विरुद्ध जाने के चलते ऐसा होता है. इसलिए मेरे स्पिन के सामने स्टैट्स इतने अच्छे नहीं हैं. 


बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीन स्पिनरों को मौका दिया था. जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट, अक्षर पटेल ने दो विकेट चटकाए थे. लें रवि बिश्नोई एक भी विकेट नहीं ले सके थे. अब इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों की एक बार फिर चेन्नई के मैदान में भारतीय स्पिनरों के सामने अग्निपरीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें :- 

ICC ने टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर का किया ऐलान, कोहली, रोहित और पंत रहे बाहर तो बुमराह के कप्तान बने कमिंस, जानें पूरा Squad

रवींद्र जडेजा का जादू चल गया! 12 विकेट लेकर ऋषभ पंत की दिल्ली पर बरपाया कहर, टीम को डेढ़ दिन में 10 विकेट से दिलाई जीत