IND vs ENG, Nitish Reddy Catch : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के मैदान में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीता. इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान जोस बटलर फिफ्टी जड़ने के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उनके एक शॉट पर नितीश रेड्डी ने बाउंड्री लाइन से भागते हुए सुपरमैन अवतार लिया और बेहतरीन कैच लेकर बटलर का काम तमाम कर दिया. रेड्डी की कैच का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
वरुण चक्रवर्ती ने बटलर को फंसाया
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया. इंग्लैंड की टीम के 83 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन दूसरे छोर पर जोस बटलर शानदार फिफ्टी जड़ने के बाद बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 17वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए और उन्होंने बटलर को भी फंसा लिया.
नितीश रेड्डी ने लपका बेहतरीन कैच
17वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोस बटलर ने लेग साइड में हवा में बड़ा शॉट खेला. लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और बाउंड्री लाइन से आगे भागते हुए नितीश रेड्डी ने हवा में जबरदस्त छलांग लगाने के साथ बेहतरीन कैच लिया. जिसे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर देखे ही रह गए और उनको आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. इस तरह बटलर 44 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 68 रन ही बना सके.
132 रन ही बना सकी इंग्लैंड
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट झटके जबकि दो-दो विकेट अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के नाम रहे. जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में खेलते हुए भारत को सिर्फ 133 रन का आसान लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें :-