IND vs ENG : चेन्नई के मैदान में इंग्लैंड के सामने तिलक वर्मा अकेले लड़े और उन्होंने धमाकेदार 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को रोमांचक मैच जीता दिया. इंग्लैंड के लिए 45 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए. जिससे उनकी टीम ने भारत को चेज करने के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया के एक समय 78 रन पर पांच विकेट गिर गए थे. लेकिन तिलक वर्मा ने अकेले मोर्चा संभाले रखा और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. जिससे टीम इंडिया ने अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 के बढ़त हासिल कर ली है.
इंग्लैंड ने बनाए 165 रन
90 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए अंत में ब्राइडन कार्स ने 17 गेंद में एक चौके और तीन चक्के से 31 रन बनाए. इसके अलावा नौ गेंद में एक चौके से 12 रन नाबाद जोफ्रा आर्चर ने भी बनाए. जिससे इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 165 रन का टोटल बनाया. भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने झटके.
78 पर भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का बल्ला इस बार नहीं चला. संजू सैमसन (5) और अभिषेक (12) दोनों सस्ते में चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला लेकिन दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव (12), ध्रुव जुरेल (4) और हार्दिक पंड्या (7) के रूप में लगातार विकेट गिरते रहे. जिससे भारत के 78 रन तक ही पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे.