IND vs ENG : तिलक वर्मा ने अकेले दमपर अंग्रेजों को चटाई धूल, 72 रनों की तूफानी पारी से भारत को 2 विकेट से दिलाई रोमांचक जीत

IND vs ENG : तिलक वर्मा ने अकेले दमपर अंग्रेजों को चटाई धूल, 72 रनों की तूफानी पारी से भारत को 2 विकेट से दिलाई रोमांचक जीत
इंग्लैंड के सामने बल्लेबाजी के दौरान तिलक वर्मा

Story Highlights:

IND vs ENG : चेन्नई में जीती टीम इंडिया

IND vs ENG : तिलक वर्मा ने अकेले संभाला मोर्चा

IND vs ENG : इंग्लैंड को मिली लगातार दूसरी हार

IND vs ENG : चेन्नई के मैदान में इंग्लैंड के सामने तिलक वर्मा अकेले लड़े और उन्होंने धमाकेदार 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को रोमांचक मैच जीता दिया. इंग्लैंड के लिए 45 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए. जिससे उनकी टीम ने भारत को चेज करने के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया के एक समय 78 रन पर पांच विकेट गिर गए थे. लेकिन तिलक वर्मा ने अकेले मोर्चा संभाले रखा और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. जिससे टीम इंडिया ने अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 के बढ़त हासिल कर ली है.


90 रन पर इंग्लैंड के गिरे 5 विकेट 


चेन्नई के मैदान में एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 26 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (4) और बेन डकेट (3) पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद बैटिंग करने आए हैरी ब्रुक (13) फिर से वरुण चक्रवर्ती की गेंद नहीं भांप सके और क्लीन बोल्ड हो गए. जबकि लियाम लिविंगस्टोन (13) भी सस्ते में चलते बने और जोस बटलर भी ज्यादादेर नहीं टिक सके. वह 30 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 45 रन ही बना सके और इंग्लैंड के 90 रन तक पांच विकेट गिर चुके थे. 

इंग्लैंड ने बनाए 165 रन 


90 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए अंत में ब्राइडन कार्स ने 17 गेंद में एक चौके और तीन चक्के से 31 रन बनाए. इसके अलावा नौ गेंद में एक चौके से 12 रन नाबाद जोफ्रा आर्चर ने भी बनाए. जिससे इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 165 रन का टोटल बनाया. भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने झटके. 

78 पर भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन 


166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का बल्ला इस बार नहीं चला. संजू सैमसन (5) और अभिषेक (12) दोनों सस्ते में चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला लेकिन दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव (12), ध्रुव जुरेल (4) और हार्दिक पंड्या (7) के रूप में लगातार विकेट गिरते रहे. जिससे भारत के 78 रन तक ही पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. 

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उठाया बड़ा कदम, भारत के पूर्व कोच के साथ किया ये काम, Video हुआ वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया पर भारी संकट! रोहित शर्मा और ऋषभ पंत समेत चार भारतीय क्रिकेटरों से जुड़ी ये खबर डराने वाली है