'जसप्रीत बुमराह के बारे में मुझे कुछ नहीं पता', इंग्लैंड को हराने के बाद भारतीय ऑलराउंडर ने स्टार गेंदबाज को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

'जसप्रीत बुमराह के बारे में मुझे कुछ नहीं पता', इंग्लैंड को हराने के बाद भारतीय ऑलराउंडर ने स्टार गेंदबाज को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
ट्रेनिंग के दौरान बुमराह

Highlights:

रवींद्र जडेजा ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है

जडेजा ने कहा कि मेरे पास बुमराह को लेकर कोई जानकारी नहीं है

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की है. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 90 गेंद में 119 रन की शानदार और यादगार पारी खेली. उनके अलावा शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया.

रोहित के शतक से जीती टीम इंडिया

जब भारतीय टीम 305 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 15 ओवर में ही टीम का स्कोर 114 तक पहुंचा दिया था. रोहित और गिल के बीच 136 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. दरअसल रोहित और गिल ही भारत की जीत की नींव रख चुके थे. विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए.

श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाई थी और कटक में भी 44 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन अक्षर पटेल के साथ तालमेल की कमी के कारण रनआउट हो गए. अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नाबाद लौटे और रवींद्र जडेजा ने चौका लगाते हुए भारतीय टीम के लिए विनिंग शॉट लगाया. टीम इंडिया की ओर से बढ़िया गेंदबाजी भी हुई, जहां रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए थे, लेकिन मोहम्मद शमी बहुत महंगे साबित हुए क्योंकि 7 ओवरों में उन्होंने 66 रन लुटा दिए थे.

जसप्रीत बुमराह पर सबसे बड़ी अपडेट

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा बयान दिया.जडेजा ने कहा कि, मेरे पास बुमराह को लेकर कोई खबर नहीं है. अगर वो फिट हैं तो टीम और देश के लिए सबसे अच्छी खबर है.

बैटिंग कोच भी दे चुके अहम अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में आने वाले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर कहा, जसप्रीत बुमराह के स्कैन के बारे में मुझे पूरी तरह से पता नहीं है. इसके बारे में अच्छी तरह से हमारे डॉक्टर और फिजियो ही बता सकते हैं. 

सितांशु कोटक के बयान से साफ़ है कि जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. जबकि बीसीसीआई ने भी बुमराह को लेकर अभी तक कोई फिटनेस अपडेट जारी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बैक स्पास्म से जूझने वाले बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं और मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं. जिससे 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लीग स्टेज के तीन मैचों से वह बाहर रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने इस बल्लेबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे, मैच के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- 'वो क्लास खिलाड़ी है'

इंग्लैंड के गेंदबाज मेरे शरीर पर...रोहित शर्मा ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान, बताया- अंग्रेजों को कैसे किया पस्त

IND vs ENG: रोहित शर्मा की बैटिंग ने जोस बटलर के उड़ाए होश, इंग्लैंड का कप्तान बोला- पिछले कुछ सालों में उसने वनडे...