जोस बटलर का पहले वनडे में करारी हार के बाद छलका दर्द, कहा- ये वो क्रिकेट नहीं है जो...

जोस बटलर का पहले वनडे में करारी हार के बाद छलका दर्द, कहा- ये वो क्रिकेट नहीं है जो...
हार के बाद जोस बटलर का रिएक्शन

Story Highlights:

जोस बटलर ने हार के बाद बड़ा बयान दिया

बटलर ने कहा कि मैं इस हार से निराश हूं

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत मिली है. टीम इंडिया ने नागपुर के मैदान पर इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की तरफ से जीत का श्रेय शुभमन गिल को जाता है. इस बल्लेबाज ने 87 रन की कमाल की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी फिफ्टी ठोकी और टीम को जीत दिला दी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 248 रन ठोके. वहीं भारतीय टीम ने 38.4 ओवरों में ही 6 विकेट गंवा 251 रन बना दिए. भारत ने 68 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हताश और निराश नजर आए. 

बटलर हुए उदास

हार के बाद बटलर ने कहा कि, हम ये मैच नहीं जीत पाए, इससे मैं निराश हूं. हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की थी. ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन 4 विकेट गंवाना बुरा लगता है. एक्स्ट्रा 40-50 रन रहते तो फायदा होता. हम इस तरह से नहीं खेलना चाहते थे. हम विरोधी टीम को दबाव में रखना चाहते थे. लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. 

बटलर ने तेज गेंदबाजों पर कहा कि, गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी. 20 रन पर 2 विकेट गिर गए थे. गेम बैलेंस में था. हम यहां से विकेट निकाल सकते थे, लेकिन गिल और अय्यर की साझेदारी ने सबकुछ खराब कर दिया. हमें अच्छा और लंबा खेलना था. हमने ये कई बार अलग अलग स्टेज पर दिखाया भी है. हम जब लय में रहते हैं तो हमें इसे आगे और लेकर जाना होता है. 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी, टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए. रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले. इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए. आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले.

जोस बटलर का पहले वनडे में करारी हार के बाद छलका दर्द, कहा- ये वो क्रिकेट नहीं है जो...

टीम इंडिया को मैच जिताने वाले श्रेयस अय्यर का धमाकेदार खुलासा, रोहित-गंभीर नहीं चाहते थे खिलाना, इस वजह से मिली जगह