इंग्लैंड को भारत के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. नागपुर में खेले गए मैच में इंग्लिश टीम पहले बैटिंग करते हुए 248 रन पर ढेर हो गई. एक समय ओपनर्स के दम पर अंग्रेज 300 प्लस स्कोर बनाते दिख रहे थे. लेकिन रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा की कारगर बॉलिंग के चलते ऐसा नहीं हो पाया. भारत ने छह विकेट गंवाकर मैच जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली. इस नतीजे के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने निराशा जताई. वे अपनी टीम के प्रदर्शन से गुस्सा हो गए और कहा कि पावरप्ले में शानदार शुरुआत के बाद तो मैच जीतना ही चाहिए था.
इंग्लैंड ने पहले वनडे में एक समय 9 ओवर में एक विकेट पर 75 रन बना लिए थे. लेकिन हर्षित के ओवर में उसने चार गेंद में दो विकेट गंवाए और इसके बाद भारत ने वापसी नहीं करने दी. बटलर और जैकब बैथेल ने मिडिल ऑर्डर में फिफ्टी लगाई लेकिन अंत में जो स्कोर बना वह जीत लायक नहीं था. बटलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, हम नहीं जीते तो निराश हैं. हालांकि हमने पावरप्ले में शानदार आगाज किया था. ओपनर्स ने हमें गजब की शुरुआत दी थी लेकिन चार विकेट गंवा देना परेशान करता है. यहां पर अतिरिक्त 40-50 रन काफी अहम होते.
बटलर बोले- हमें लंबे समय तक अच्छा खेलना होगा
बटलर ने अपने गेंदबाजों को सराहा और कहा कि उन्होंने शुरुआत अच्छी दी थी. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, 'लड़कों ने अच्छा आगाज किया, उन्होंने स्कोर दो विकेट पर 20 रन कर दिया था. उस समय मुकाबला बैलेंस में था, अगर हम वहां पर विकेट निकालने का रास्ता बना लेते तो अच्छा रहता लेकिन (शुभमन) गिल और (श्रेयस) अय्यर ने अच्छी पार्टनरशिप की. हम लंबे समय तक बेहतर खेलना चाहते हैं, हमने अलग-अलग स्तरों पर सही चीजें की थी. जब हमारे पास लय होती है तो हम इसे आगे तक ले जाना चाहते हैं.'
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की जीत पर क्या कहा
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अभी वह और उनके खिलाड़ी कुछ खास नहीं करना चाहते. उनका ध्यान बस सही खेलने पर है. उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर, मैं बस यही चाहता हूं कि हम यह सुनिश्चित करते रहें कि हम यथासंभव सही चीजें करते रहें. ऐसा कुछ खास नहीं है जिसे हम हासिल करने की कोशिश करना चाहते हैं, हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और इस तरह की चीजों के मामले में हर संभव कोशिश करना चाहते हैं. इसलिए हम आज ऐसा करने में काफी हद तक सफल रहे. हालांकि मुझे लगा कि हमें अंत में वे विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे.’
- टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हरा तो दिया लेकिन मैच जीतते ही रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर के साथ...
- टीम इंडिया को मैच जिताने वाले श्रेयस अय्यर का धमाकेदार खुलासा, रोहित-गंभीर नहीं चाहते थे खिलाना, इस वजह से मिली जगह