IND vs ENG: जोस बटलर ने हर्षित राणा के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- हम इससे खुश नहीं हैं, या तो आप...

IND vs ENG: जोस बटलर ने हर्षित राणा के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- हम इससे खुश नहीं हैं, या तो आप...
हार के बाद मैदान से बाहर जाती इंग्लैंड की टीम

Story Highlights:

कन्कशन सबस्टीट्यूट से जोस बटलर खुश नहीं दिखे

बटलर ने कहा कि मैं इससे सहमत नहीं हूं

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 में 15 रन से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. लेकिन इस बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है. कनक्शन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैच में एंट्री करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आते ही बवाल काट दिया और 3 विकेट लेकर इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली. इस गेंदबाज से अगर किसी को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई तो वो जोस बटलर हैं. बटलर ने मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया और कहा कि वो इस कन्कशन सब्स्टीट्यूट से खुश नहीं हैं. क्योंकि शिवम दुबे ऑलराउंडर हैं जबकि हर्षित राणा एक तेज गेंदबाज हैं. 

बटलर नहीं दिखे खुश

मैच के बाद जोस बटलर ने कहा कि, ये रिप्लेसमेंट जैसा नहीं था. हम इससे सहमत नहीं हैं. या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ा ली है या फिर हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. ये खेल का हिस्सा है. हमें किसी भी हाल में मैच जीतना चाहिए था. लेकिन मैं इस फैसले से खुश नहीं हूं.

बता दें कि टीम इंडिया ने अपनी पारी के दौरान 57 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद दुबे क्रीज पर आए और अर्धशतक ठोका. वहीं उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की जिससे भारत 9 विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रहा. अपनी पारी के दौरान दुबे के हेलमेट पर दो बार गेंद लगी. सबसे पहले नौवें ओवर में जब वह जोफ्रा आर्चर की गेंद को पुल करने से चूक गए थे, जिसकी गति 146.8 किमी प्रति घंटा थी और फिर पारी के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद.

भारत के पास बल्लेबाजी ऑलराउंडर रमनदीप सिंह बेंच पर थे, जो दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर बेहतर फिट बैठते थे. इस दौरान वो मैदान पर दिखे भी लेकिन उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को सब्स्टीट्यूट किया था. 

हर्षित राणा ने अपने पहले टी20 की दूसरी गेंद पर ही लिविंगस्टन का विकेट निकालकर कमाल कर दिया और टीम इंडिया की मैच के भीतर वापसी करा दी. हालांकि, राणा के लिए दूसरा ओवर खास नहीं गया और इस गेंदबाज कि कुटाई हुई, जहां उन्हें कुल 18 रन पड़े. लेकिन तीसरे ओवर में एक बार फिर राणा ने विकेट लेकर वापसी की. इंग्लैंड को 2 ओवर में 31 रन की बनाने थे और तभी राणा ने मैच जिताऊ ओवर फेंक दिया. उन्होंने 19वें ओवर में जेमी ओवर्टन को आउट किया जो इंग्लैंड को जीत की ओर ले जाते नजर आ रहे थे. राणा ने 4 ओवरों में 33 रन लुटाए और कुल 3 विकेट लिए. 

IND vs ENG: हर्षित राणा ने डेब्यू में ढाया कहर तो बल्ले से पंड्या- दुबे का हल्ला बोल, भारत ने शान से जीती टी20 सीरीज, चौथे टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हराया

IND vs ENG: हर्षित राणा ने डेब्यू टी20 में रचा इतिहास, कन्कशन सब्सटीट्यूट बनकर आए और दूसरी ही गेंद पर कर दिया करिश्मा

0,0,1,12...सूर्यकुमार यादव का बल्ला 360 छोड़िए 60 डिग्री भी घूमना हुआ मुश्किल, पिछली 7 पारियों ने करियर का किया बुरा हाल