इंग्लैंड की टीम जबसे भारत दौरे पर आई है. तबसे उसे मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रुक का बल्ला पूरी तरह से खामोश है. हैरी ब्रुक को तीन मैचों में दो बार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया तो राजकोट के मैदान में रवि बिश्नोई ने उनको बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई. अब राजकोट के मैदान में जैसी ही हैरी ब्रुक बल्ले से फ्लॉप रहे तो इंग्लैंड के ही पूर्व दिग्गज माइकल वॉन ने उनके मजे लिए, जिसमें अश्विन ने भी मजेदार जवाब दिया.
स्पिनर के सामने ढेर हैरी ब्रुक
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के मैदान में खेला गया था. जिसमें हैरी ब्रुक 14 गेंद में 17 रन बनाकार वरुण चक्रवर्ती के सामने क्लीन बोल्ड हो गए थे. इसके बाद हैरी ब्रुक ने चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले बयान दिया था कि कोलकाता में धुंध बहुत अधिक थी. इसलिए वह और उनकी टीम के बल्लेबाज स्पिनों को ठीक से पढ़ नहीं सके. अब हिरी ब्रुक के इसी बयान का मजाक माइकल वॉन ने बनाया.
माइकल वॉन ने क्या कहा ?
कोलकाता में क्लीन बोल्ड होने के बाद हैरी ब्रुक फिर से वरुण के आगे नहीं टिक सके और चेन्नई के मैदान में आठ गेंद में 13 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. जबकि राजकोट के मैदान में एक बार फिर स्पिनर रवि बिश्नोई के सामने ब्रुक 10 गेंद में आठ रन बनाकर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने.
इस तरह लगातार स्पिनर के सामने ढेर होने वाले हैरी ब्रुक को लेकर माइकल वॉन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि राजकोट में भी धुंध है क्या? जिस पर अश्विन ने रिप्लाई देते स्माइली का इमोजी बनाया और लिखा कि हां थोड़ी-थोड़ी है.
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक पिछले साल काफी शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी जड़ा. लेकिन साल 2025 इ भारत दौरे पर खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों में वह अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. हैरी ब्रुक को अगर भारत में रन बनाने हैं तो स्पिन गेंदबाज से जल्द से जल्द उनको पार पाना सीखना होगा.