मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया, जिससे एक बार फिर उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल शमी चोट की वजह से वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट दूर थे. पिछले साल उन्होंने बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में मैदान पर वापसी की और फिर बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के अलावा उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में भी चुना.
शमी को लेकर क्या बोले अभिषेक?
अब अभिषेक शर्मा ने शमी के पहले टी20 में न खेलने के पीछे की वजह बताई. भारत ने सात विकेट से पहला मुकाबला जीता, जिसमें अभिषेक ने 34 गेंदों में 79 रन बनाए. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक ने शमी के प्लेइंग इलेवन में न चुने जाने की वजह बताते हुए कहा-
मुझे लगता है कि यह टीम मैनेजमेंट का फैसला है और उन्होंने इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह बेहतर विकल्प समझा.