मोहम्मद शमी की चोट को क्‍या BCCI ने छुपाया? अभिषेक शर्मा ने बताई भारतीय स्‍टार के इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच न खेलने की वजह

मोहम्मद शमी की चोट को क्‍या BCCI ने छुपाया? अभिषेक शर्मा ने बताई भारतीय स्‍टार के इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच न खेलने की वजह
मोहम्‍मद शमी और अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

मोहम्‍मद शमी ने चोट से वापसी की थी.

14 महीने बाद उन्‍हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था.

शमी को पहले टी20 मैच में प्‍लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला.

मोहम्‍मद शमी को इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया, जिससे एक बार फिर उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल शमी चोट की वजह से वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल 2023 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट दूर थे. पिछले साल उन्‍होंने बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में मैदान पर वापसी की और फिर बीसीसीआई ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के अलावा उन्‍हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्‍क्‍वॉड में भी चुना.

शमी को लेकर क्‍या बोले अभिषेक?

अब अभिषेक शर्मा ने शमी के पहले टी20 में न खेलने  के पीछे की वजह बताई. भारत ने सात विकेट से पहला मुकाबला जीता, जिसमें अभिषेक‍ ने 34 गेंदों में 79 रन बनाए. मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अभिषेक ने शमी के प्‍लेइंग इलेवन में न चुने जाने की वजह बताते हुए कहा-

मुझे लगता है कि यह टीम मैनेजमेंट का फैसला है और उन्होंने इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह बेहतर विकल्प समझा. 

 

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - उन्होंने हमें...

IND vs ENG : भारत से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का छलका दर्द, कहा - पिच तो ठीक थी लेकिन...

IND vs ENG: मोहम्मद शमी को पहले टी20 में टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? सूर्यकुमार यादव की खामोशी से गहराया रहस्य