IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - उन्होंने हमें...

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - उन्होंने हमें...
सूर्यकुमार यादव और वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

IND vs ENG : भारत ने जीत से किया आगाज

IND vs ENG : अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

IND vs ENG : सूर्यकुमार यादव ने कही बड़ी बात

IND vs ENG :  इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट एकतरफा जीत दर्ज की. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव तो खाता नहीं खोल सके लेकिन अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में पांच चौके और आठ छक्के से 79 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे भारत ने 12.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. अब जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया. 

सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?

 

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद गौतम गंभीर को लेकर कहा, 

गौती भाई (गौतम गंभीर) ने हमें बहुत आज़ादी दी है. हम 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से खेले थे, उससे थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं. हमारे पास अपने प्लान हैं, हम उसी तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं और जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं, उससे बहुत खुश हैं. हम सभी सत्रों में फील्डिंग कोच के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनसे केवल एक ही मांग है कि हमारे पास अच्छी एनर्जी हो, आधे मौके का फायदा उठाएं और फर्क करें और यही सब लोग कर रहे हैं.


भारत ने आसनी से जीता मुकाबला 


वहीं कोलकाता में होने वाले मैच की बात करें तो भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 132 रन ही बना सकी. इसके जवाब में अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रनों की पारी से मैच को एकतरफा कर दिया. जिससे भारत ने 12.5 ओवरों में तीन विकेट पर ही 133 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज कर ली. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के मैदान में 25 जनवरी को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : भारत से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का छलका दर्द, कहा - पिच तो ठीक थी लेकिन...

IND vs ENG: मोहम्मद शमी को पहले टी20 में टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? सूर्यकुमार यादव की खामोशी से गहराया रहस्य