IND vs ENG, Saqib Mahmood : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होना है. इसके लिए पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद का भारत आने के लिए वीजा अप्रूव हो गया है. महमूद अब इंग्लैंड टीम के साथ शुक्रवार को कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे, जहां पर 22 जनवरी को पहला टी20 मैच खेला जाना है. इससे पहले महमूद का वीजा अप्रूव नहीं हुआ था और वह इंग्लैंड के यूएई में लगने वाले ट्रेनिंग कैंप से बाहर हो गए थे.
साकिब महमूद के वीजा में हुई देरी
ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार साकिब महमूद के ट्रैवेल डॉक्यूमेंट में कुछ कमी पाई गई थी. इसके लिए उनको यूएई में इंग्लैंड के ट्रेनिंग कैम्प से बाहर होना पड़ा लेकिन अब वह भारत आने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड की टीम में शामिल अन्य पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी रेहान अहमद और आदिल रशीद को पहले ही वीजा मिल चुका है.
शोएब बशीर को भी हुई थी समस्या
लंकाशर से आने वाले इस तेज गेंदबाज को भारत आने में साल 2019 में भी समस्या का सामना करना पड़ा था. जब वह इंग्लैंड लायंस के भारत दौरे से फिर वीजा संबंधी मामले के चलते बाहर हो गए थे. जबकि पिछले साल भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आने वाले इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के स्पिनर शोएब बशीर के वीजा में भी देरी हुई थी और इसके लिए वह हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे.
यूएई नहीं जा सके थे साकिब
साकिब महमूद को अबू धाबी में भारत दौरे से पहले लगने वाले तेज गेंदबाजी कैम्प में जेम्स एंडरसन के अंडर अभ्यास करना था. जिसमें जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और मार्क वुड जैसे खिलाड़ी शामिल थे. उनका प्लान इस कारण विफल हो गया था क्योंकि भारतीय दूतावास के पास उनका पासपोर्ट जमा था. इसके चलते वह टीम के साथ पिछले सप्ताह यूएई में नहीं आ सके.
साकिब का पहला भारत दौरा
27 साल के इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज साकिब महमूद की बात करें तो वह इंग्लैंड के लिए अभी तक दो टेस्ट मैचों में छह विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि नौ वनडे मैचों में उनके नाम 14 और 18 टी20 मैचों में इस तेज गेंदबाज ने 18 विकेट झटके हैं. साकिब महम्मूद अब पहली बार भारतीय सरजमीं पर अपनी तेज गेंदबाजी से नाम बनाना चाहेंगे.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम : जोस बटलर (कप्तान),रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर,गस एटकिंसन, जैकब बेथेल,हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट जेमी ओवरटन, जैमी स्मिथ,लियाम लिविंगस्टोन,आदिल राशिद,साकिब महमूद, फिल साल्ट,मार्क वुड.
ये भी पढ़ें: