विक्रांत केनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फिजिकली डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला गया था. 8वें मैच में दोनों टीमों की ये टक्कर हुई. इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी. ऐसे में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक ही टूर्नामेंट में दूसरी बार हराया है. मेन इन ब्लू ने लगातार 4 मैच जीत लिए हैं जिसका नतीजा ये है कि टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं पाकिस्तान की टीम को चार मुकाबलों में सिर्फ एक ही में जीत मिली. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अब तक धांसू प्रदर्शन करती आई हैं.
पाकिस्तान को 138 रन पर रोका
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन टीम के लिए अच्छी शुरुआत नहीं रही. टीम का पहला विकेट 0 रन पर गिरा और इसके बाद स्कोर सीधे 25 पर पहुंच गया. लेकिन तब तक टीम ने कुल 3 विकेट गंवा दिए. हालांकि सैफ उल्लाह और मोहम्मद नोमान के बीच साझेदारी से पाकिस्तान की टीम संभली. हालांकि उल्लाह 51 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हो गए. नोमान 42 गेंद पर 45 रन बनाकर क्रीज पर जमे रहे.
भारत की तरफ से जितेंद्र वीएन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 25 रन लुटाए. इसके अलावा नरेंद्र मंगोरे और सनी ने एक- एक विकेट लिए. पाकिस्तान की टीम इस तरह 5 विकेट गंवा 138 रन तक ही बना पाई.
भारत ने आसानी से लक्ष्य का किया पीछा
भारत की तरफ से जीत के हीरो राजेश कन्नोर रहे. इस बल्लेबाज ने 52 गेंद पर नाबाद 74 रन ठोके और टीम इंडिया को धांसू जीत दिला दी. भारत का पहला विकेट 5.2 ओवरो में 50 रन पर गिरा. भारत के लिए हालांकि ये अच्छी शुरुआत रही. पाकिस्तान को हालांकि यहां विकेट मिले लेकिन टीम मैच पर पकड़ नहीं बना पाई जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
पाकिस्तान की तरफ से वाकिफ शाह और गुलाम मोहम्मद ने दो- दो विकेट लिए. जबकि मोहम्मद नोमान ने एक विकेट लिया. पाकिस्तान के गेंदबाज यहां भारतीय बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए और इस तरह टीम इंडिया ने 5 विकेट रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह टीम ऑफिशियल तौर पर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: