'सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के पैर छूना चाहता हूं', इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले संजू सैमसन के पिता का चौंकाने वाला बयान, Video

'सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के पैर छूना चाहता हूं', इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले संजू सैमसन के पिता का चौंकाने वाला बयान, Video
सूर्यकुमार यादव, गौतम गंभीर और संजू सैमसन के पिता

Story Highlights:

संजू सैमसन के पिता ने गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव को शुक्रिया कहा.

संजू को मौका देने के लिए आभार जताया.

संजू सैमसन इस वक्‍त इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में बिजी हैं. भारत और इंग्‍लैंड के बीच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस सीरीज की शुरुआत से पहले संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्‍वनाथ ने कहा कि वो भारतीय टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के पैर छूना चाहते हैं. उन्‍होंने सूर्या और गंभीर का शुक्रिया अदा किया कि इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में उन्‍होंने उनके बेटे को मौका दिया. स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में सैमसन के पिता ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उनका बेटा सुरक्षित नहीं है और उनके बेटे के साथ कुछ भी हो सकता है. उन्‍होंने कहा कि वो चाहते हैं सैमसन केरल को छोड़कर किसी  को स्‍टेट के लिए खेले.

दरअसल संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद चल रहा है.सैमसन ने पिछले साल दिसंबर में सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्‍तानी की थी, मगर विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए उपलब्‍ध होने से पहले उन्‍होंने कैंप से ब्रेक लेने का विकल्‍प चुना था, मगर इसके बाद उन्‍हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद कहा जाने लगा था कि इस टूर्नामेंट में न खेलने के चलते ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से उनका पत्‍ता कट गया. सैमसन के पिता का कहना है कि उनके बेटे के खिलाफ साजिश हो रही है. 

गंभीर और सूर्या को लेकर बड़ा बयान

सैमसन को इंग्‍लैंड के खिलाफ सिर्फ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. उन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्‍क्‍वॉड में नहीं चुना गया. विश्‍वनाथ की क्‍या इस मामले में संजू से बात हुई, इस सवाल पर भारतीय स्‍टार के पिता ने कहा ने कहा- 

हम तो कोई प्‍लान करते नहीं हैं. वो अभी खेल रहे हैं और खेल के बीच मैं उसे क्‍यों परेशान हूं. कल मेरी बात हुई है. मैंने बोला है कि पांच टी20 मैचों की सीरीज में आपको एक मौक‍ा मिला है. ये मौका भी सूर्यकुमार और गंभीर की कृपा है. संजू के बारे में अभी जो बात की जा रही है. वो क्‍यों  कर रहे हैं. गंभीर और सूर्यकुमार यादव आए हैं तो उन्‍होंने मेरे बेटे को मौका दिया.उन्‍होंने पहचान लिया है कि संजू ओपन कर सकते हैं. गंभीर और सूर्या का मैं आभारी हूं, क्‍योंकि उन्‍होंने मेरे बच्‍चे का टैलेंट देखकर उसे उसकी जगह पर मौका दिया. 


संजू के पिता ने आगे कहा- 

आपने उसे पहले ओपनिंग कब दी थी, लेकिन अभी आपने पिछले 6-7 मैचों में ओपनिंग दी. गंभीर और सूर्या नहीं आते तो संजू को ओपनिंग अभी भी नहीं मिलती.संजू के बारे में हमारी बात अभी नहीं चलती. दोनों के मैं पैर छूना चाहता हूं. 


 गंभीर और सूर्या को शुक्रिया कहते हुए संजू सैमसन के पिता काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. 

ये भी पढ़ें-

Exclusive : संजू सैमसन के पिता का सनसनीखेज बयान, रोते हुए कहा- मेरा बेटा सेफ नहीं है वो लोग उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं

सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर समेत टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का NADA की लिस्‍ट में आया नाम, इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आई बड़ी खबर

इंग्‍लैंड क्‍या चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्‍तान से मैच खेलेगा? कप्‍तान जॉस बटलर का टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा बयान