संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले उठाया बड़ा कदम, जानिए क्यों प्लास्टिक बॉल से किया स्पेशल अभ्यास?

संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले उठाया बड़ा कदम, जानिए क्यों प्लास्टिक बॉल से किया स्पेशल अभ्यास?
Sanju Samson

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज

संजू सैमसन ने किया स्पेशल अभ्यास

जोफ्रा आर्चर को अब देना चाहेंगे जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के मैदान में खेला जाना है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अभी तक संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा और जोफ्रा आर्चर के सामने शॉर्ट पिच गेंदों पर वह संघर्ष करते नजर आए थे. अब संजू सैमसन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड से पार पाने के लिए स्पेशल अभ्यास किया, जिसकी जानकारी सामने आई. 


संजू सैमसन ने सीमेंट की पिच पर किया अभ्यास 


टी20 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने राजकोट के सौराष्ट क्रिकेट स्टेडियम में सीमेंट से बनी पिच पर 45 मिनट तक प्लास्टिक बॉल से अभ्यास किया. भारत के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से बातचीत के बाद संजू सैमसन ने काफी देर तक प्लास्टिक गेंद से थ्रो डाउन खेले. उन्होंने ज्यादातर उठी हुई गेंदों पुल और हुक शॉट खेले, जबकि कट शॉट और रैम्प शॉट का भी अभ्यास किया. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं. जिससे उनको अतिरिक्त उछाल मिलता है. इसी चीज से पार पाने के लिए संजू सैमसन ने प्लास्टिक के गेंद से सीमेंट की पिच पर अभ्यास करना सही समझा. 


इंग्लैंड के बाद आईपीएल खेलते नजर आएंगे संजू सैमसन


संजू सैमसन की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच में उनके बल्ले से पहले मैच में 26 रन जबकि दूसरे मैच में वह पांच रन ही बना सके थे. जबकि दोनों बार जोफ्रा आर्चर ने उनका शिकार किया. अब संजू सैमसन तीसरे टी20 में आर्चर को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे. हालांकि संजू सैमसन के नहीं चलने के बावजूद टीम इंडिया ने दोनों टी20 मैचों में जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. संजू सैमसन इस टी20 सीरीज के बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. क्योंकि उनका चयन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली वनडे टीम इंडिया में नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy: टीम इंडिया के ये 5 सितारे रणजी ट्रॉफी से बाहर, कोहली समेत ये पांच खिलाड़ी खेलते आएंगे नज़र

Champions Trophy Tickets बिक्री इस तारीख से होगी शुरू, जानिए कितनी होगी कीमत और कैसे खरीद सकेंगे