भारत की घरेलू रणजी ट्रॉफी के लीग स्टेज के अंतिम राउंड के मुकाबले 30 जनवरी से खेले जाने हैं. इसके लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी तय हो चुकी है और 30 जनवरी को वह दिल्ली के लिए 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में कोहली के खेलने से दिल्ली की टीम का मनोबल जहां सातवें आसमान पर होगा. वहीं दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन (DDCA) ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. लेकिन क्या फैंस विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी मुकाबले को घर में बैठकर टेलीविजन या फिर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए किसी एप में फ्री में देख सकेंगे. इस पर भी बड़ी अपडेट सामने आई है.
दिल्ली का मैच नहीं होगा टेलीकास्ट
दरअसल, रणजी ट्रॉफी के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट या फिर उनकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग नहीं होती है. दिल्ली और रेलवे के बीच 30 जनवरी से होने वाले मुकाबले को लेकर डीडीसीए के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
अगर बीसीसीआई अंतिम समय तक कुछ इंतजाम करती है तो अलग बात है लेकिन इसके लाइव टेलीकास्ट होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आम तौरपर सभी बड़े केन्द्रों पर एक मैच का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट व ऑनलाइन स्ट्रीमिंग) किया जाता है. तमिलनाडु के खिलाफ हमारे मैच का लाइव टेलीकास्ट हुआ था. इसका रोस्टर एक महीने पहले बन जाता है.
डीडीसीए के अधिकारी के बयान से साफ़ है कि दिल्ली और रेलवे के बीच 30 जनवरी को होने वाला मुकाबला अभी तक तो लाइव टेलीकास्ट नहीं होने वाला है. अगर बीसीसीआई अंतिम दिन तक कुछ कदम उठाती है तो इसका टेलीकास्ट या फिर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करवा सकती है. फिलहाल फैंस को कोहली की बैटिंग देखने के लिए दिल्ले के अरुण जेटली मैदान जाना होगा. जहां पर फैंस को फ्री में एंट्री दी जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने के बाद अब कोहली पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे.
रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम :- आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह.
ये भी पढ़ें :-