Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में तैयारियां जारी हैं. 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला खेला जाएगा. कोहली अब 12 साल बाद दिल्ली की टीम से रणजी ट्रॉफी खेलने उतरेंगे तो सभी फैंस की निगाहें उनकी बल्लेबाजी पर होंगी. ऐसे में चालिए जानते हैं कि 12 साल पहले विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी मुकाबला कब, कहां और किसके खिलाफ खेला था. जबकि उनके बल्ले से कितने रन आए थे और दिल्ली की टीम को जीत मिली था या नहीं.
12 साल पहले कोहली ने कितने रन बनाए थे ?
विराट कोहली ने पिछला रणजी ट्रॉफी मुकाबला दो से पांच नवंबर के बीच साल 2012 में गाजियाबाद के मैदान में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. इस मैच की पहली पारी में कोहली 19 गेंद में दो चौके से सिर्फ 14 रन ही बना सके थे. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने उनको अपना शिकार बनाया था. कोहली के साथ दिल्ली के लिए मुकाबले में वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग भी टीम का हिस्सा थे. पहली पारी में 14 रन बनाने वाले कोहली का दूसरी पारी में भी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शिकार किया और वह 65 गेंद में सात चौके से 43 रन बनाकर चलते बने थे. इस तरह कोहली के नाम पिछले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में कुल 57 रन ही दर्ज हैं.
दिल्ली को मिली थी करारी हार
मैच की बात करें तो दिल्ली की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में उत्तर प्रदेश के लिए मोहम्मद कैफ ने 91 रन तो मुकुल डागर ने 116 रन की शतकीय पारी खेली. जिससे यूपी की टीम ने पहली पारी में 403 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद दिल्ली के लिए दूसरी पारी में कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने 107 रन की शतकीय पारी खेली. जिससे दिल्ली ने यूपी को जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य दिया था. इसे सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम ने आसानी से हासिल करते हुए दिल्ली को छह विकेट से मात दी थी. अब विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए दिल्ली को जीत दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-