भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. दोनों टीमों के बीच अभी आखिरी मुकाबला खेला जाना है. ये मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. रोहित शर्मा बेहद बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे. ऐसे में इस बल्लेबाज ने 119 रनों की धमाकेदार पारी खेल टीम इंडिया के लिए जीत की नींव रख दी. ओपनिंग में उनका साथ शुभमन गिल ने दिया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई. इस बीच गिल ने मैच के बाद कप्तान रोहित को लेकर अहम खुलासा किया.
मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार हुई थी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि जेमी ओवरटन ने युवा गिल को 17वें ओवर में बोल्ड किया. गिल 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा. गिल ने अपने वनडे करियर का 15वां पचासा 45 गेंदों में पूरा किया.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद पर आउट हो गए. आदिल रशीद ने अपना शिकार बनाया. वह सिर्फ पांच रन बना सके. इसके बाद अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए हिटमैन के साथ 70 गेंदों की साझेदारी की. इस दौरान भारतीय कप्तान ने 76 गेंदों में 32वां शतक जड़ा. वह 90 गेंदों में 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
बता दें श्रेयस अय्यर ने 44, हार्दिक पंड्या ने 10, अक्षर पटेल ने 41 और रवींद्र जडेजा ने 11 रन बनाए.