सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे 8 फरवरी को खेलेंगे 'करो या मरो' मैच! इंग्‍लैंड को 150 रन से हराने के बाद आई बड़ी खबर

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे 8 फरवरी को खेलेंगे 'करो या मरो' मैच! इंग्‍लैंड को 150 रन से हराने के बाद आई बड़ी खबर
सूर्यकुमार यादव के साथ फिल सॉल्‍ट के विकेट का जश्‍न मनाते शिवम दुबे

Highlights:

टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 5वें टी20 मैच में 150 रन से हराया.

टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से जीती

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने 5वें और आखिरी टी20 मैच में इंग्‍लैंड को 150 रन से हरा दिया है. इसी के साथ सीरीज पर भी 4-1 से कब्‍जा कर लिया है. इंग्‍लैंड को सीरीज के आखिरी मैच में बुरी तरह  से पीटने के बाद सूर्यकुमार  यादव और शिवम  दुबे को लेकर  बड़ी खबर  आई है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को बताया दिया है कि वे हरियाणा के खिलाफ लाहली में होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे.

मुंबई 29 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही,जबकि जम्मू और कश्मीर, जिसने पिछले दौर में बड़ौदा को हराया था, 35 अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा. सूर्यकुमार ने टीम इंडिया को भले ही  इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत दिला दी, मगर इस सीरीज में उनका बल्‍ला नहीं चल पाया. उन्‍होंने 0, 14, 12, 0 और 2 रन बनाए. इसके बावजूद उनकी मौजूदगी से  मुंबई की टीम के लिए बड़ी मजबूती होगी.

इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार MCA  के एक सोर्स ने इसकी पुष्टि की है. सोर्स का कहना है- 

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने हमें सूचित किया है कि वे क्वार्टर फाइनल के लिए उपलब्ध हैं. चयन समिति जल्द ही बैठक करेगी और इसके लिए टीम का चयन करेगी.

दुबे बना पाए थे सिर्फ दो रन

दुबे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लीग मैच में खेले थे, जहां उन्होंने दो रन बनाए, लेकिन मैच के आखिर में उन्हें भारत की टी20 टीम में वापस बुला लिया गया, जहां उन्होंने पुणे में वापसी करते हुए अर्धशतक लगाया था. वहीं सूर्या नेशनल टीम के साथ बिजी होने के कारण इस सीजन में मुंबई के लिए एक रणजी ट्रॉफी मैच खेले.हालांकि भारतीय टीम में शामिल होने से पहले उन्होंने मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली थी.  

मेघालय के खिलाफ अपने आखिरी  लीग मैच में मुंबई को बोनस अंक के साथ मैच जीतने की जरूरत थी, जो उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए तीसरे दिन हासिल की.  क्वार्टर फाइनल 8 फरवरी से शुरू होने वाले हैं और पांच दिनों तक खेले जाएंगे. 

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने 135 रन ठोकने के बाद गौतम गंभीर का लिया नाम, कहा- जोफ्रा आर्चर और रशीद जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजो...

IND vs ENG: जोस बटलर ने भारत से 150 रन की हार के बाद बताई टीम की सबसे बड़ी कमी, कहा- मैंने टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा...