IND vs ENG : टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पीछे पड़े फैंस, कहा - खुद को 360 बार मारो और...

IND vs ENG : टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पीछे पड़े फैंस, कहा - खुद को 360 बार मारो और...
इंग्लैंड के सामने आउट होने के बाद निराश सूर्यकुमार यादव

Highlights:

सूर्यकुमार यादव की जारी खराब फॉर्म

सूर्यकुमार यादव पर बरसे फैंस

इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक खामोश रहा बल्ला

टीम इंडिया के सीनियर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी जहां रणजी ट्रॉफी मैदान में उतरने के लिए तैयारी कर चुके हैं. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है. इस सीरीज में अभी तक टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. जबकि बीते तीन टी20 मैचों में टीम इंडिया ने दो में जीत दर्ज की और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. सूर्यकुमार यादव की लगातार जारी खराब फॉर्म से अब फैंस उनके पीछे पड़ गए और 360 डिग्री कहे जाने बैटर को खुद को 360 बार स्लैप मारने के सलाह दे डाली. 


सूर्यकुमार यादव का बुरा हाल 


दरअसल, सूर्यकुमार यादव की बात करें तो इस सीरीज में अभी तक वह 0, 12 और 14 रन की ही पारियां खेल सके हैं. इसके अलावा सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा था और सूर्यकुमार यादव पांच पारी में 26.40 की औसत से सिर्फ 132 रन ही बना सके थे. जिसमें सिर्फ एक फिफ्टी शामिल थी. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव की अगर पिछले 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी पर नजर डालें तो वह 14, 12, 0, 1, 4, 21, 75, 8, 29, 8 रन की ही पारियां खेल सके हैं. यानी सिर्फ एक बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं. यही कारण है कि टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को अब फैंस ने सोशल मीडिया में घेर लिया और एक यूजर ने उनसे खुद को 360 बार स्लैप मारने को कहा है. 

कब होगा चौथा टी20 मुकाबला ?


वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे चल रही है. भारत ने कोलकाता में अभिषेक शर्मा की 79 रनों की पारी से तो चेन्नई में तिलक वर्मा ने अकेले 72 रनों की नाबाद पारी से मैच जिताया था.जबकि राजकोट के मैदान में भारत को इंग्लैंड के सामने 26 रन से हार मिली. अब सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला पुणे के मैदान में 31 जनवरी को खेला जाना है. 

ये भी पढ़ें: 

सचिन तेंदुलकर करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी, 22 फरवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज, इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मैच

'आधार कार्ड लाओ और मुफ्त में विराट कोहली का मैच देखो', फैंस के लिए बड़ी खबर, बॉडकास्टर्स और डीडीसीए का बड़ा बदलाव