विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. टेस्ट हो या डोमेस्टिक या फिर वनडे. विराट के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकल पा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान भी कटक के मैदान पर विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे. बाराबती स्टेडियम में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली चर्चा में रहे लेकिन बैटिंग में आते ही एक बार फिर उनकी पोल खुल गई. विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
फिर फ्लॉप हुए कोहली
टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 305 रन का लक्ष्य दिया. इस बीच टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल की शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 136 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि अच्छी तरह पिच पर सेट हो चुके शुभमन गिल को जेमी ओवरटन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. गिल 52 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हो गए.
दूसरे छोर से धमाकेदार अंदाज में बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा का साथ देने विराट कोहली आए. कोहली ने फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं क्योंकि विराट कोहली ने पहला वनडे नहीं खेला था. लेकिन कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए. विराट कोहली को आदिल रशीद ने चौथी बार आउट किया है.
विराट कोहली ने 8 गेंदों का सामना किया और 1 चौका लगाया. विराट कोहली जब आउट हुए तो अंपायर ने अंगुली नहीं उठाई. हालांकि इंग्लैंड के विकेटकीपर फिल सॉल्ट को यकीन था कि विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लगा है. ऐसे में अंग्रेजों ने DRS लिया और तब जाकर पता चला कि विराट कोहली के बल्ले का एड्ज लगा है. ऐसे में विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था. विराट भी ये देखकर चौंक गए. अंत में अंपायर के फैसले के बाद विराट को मैदान से बाहर जाना पड़ा.
चौथी बार आदिल रशीद का शिकार बने कोहली
विराट कोहली को 9 पारी में आदिल रशीद ने 4 बार अपना शिकार बनाया है. कोहली ने रशीद की 118 गेंदों पर 108 रन बनाए हैं. ऐसे में रशीद के खिलाफ विराट की औसत 27 की रही है. इसके अलावा उनकी स्ट्राइक रेट 91.52 की रही है. राशिद ने 42 डॉट गेंदें फेंकी है. वहीं कोहली ने 7 चौके और एक छक्का लगाया है.
ये भी पढ़ें: