Team India Squad, Yashasvi Jaiswal : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान बल्ले से ठीक-ठाक प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को टी20 टीम इंडिया से बाहर रखा गया है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. जिससे यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को बाहर रखा तो उनके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का बड़ा संकेत मिल गया है. पंत जहां टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक है. वहीं यशस्वी को अब वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
यशस्वी को मिला रेस्ट!
दरअसल, यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलयाई दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे. जबकि इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी घर पर उन्होंने पांच टेस्ट मैच खेले थे. यशस्वी के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने शायद उनको टी20 क्रिकेट से रेस्ट दिया है. जबकि उनके लिए आगे का प्लान भी नजर आने लगा है. बोर्ड ने यशस्वी को टी20 सीरीज से रेस्ट दिया है तो अब उनका वनडे डेब्यू नजर आने लगा है.
वनडे डेब्यू कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद घर में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. माना जा रहा है कि बोर्ड यशस्वी जायसवाल को अब वनडे क्रिकेट में मौका दे सकता है और वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. यही कारण माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है.
टेस्ट और टी20 में नाम बना चुके हैं यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में भारत के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट में डब्यू किया था. इसके बाद से जायसवाल अभी तक भारत के लिए 19 टेस्ट मैचों में 1798 रन और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 723 रन बना चुके हैं. जबकि वनडे क्रिकेट में वह भारत के लिए अभी तक डेब्यू नहीं कर सके हैं. ऐसे में साल 2025 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करते हुए जायसवाल इस फॉर्मेट में भी अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम इंडिया :- सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.
भारत- इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | जगह | समय |
पहला टी20 | कोलकाता | शाम 7 बजे से |
दूसरा टी20 | चेन्नई | शाम 7 बजे से |
तीसरा टी20 | राजकोट | शाम 7 बजे से |
चौथा टी20 | पुणे | शाम 7 बजे से |
पांचवां टी20 | मुंबई | शाम 7 बजे से |
ये भी पढ़ें