इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीत लिए. इनमें युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक का अहम योगदान रहा. उन्होंने पहले मुकाबले में 171 रन की पारी खेली तो दूसरे टेस्ट में 123 और 55 रन बनाए. हैरी ब्रूक दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए. लेकिन वह भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के खेल के दीवाने हैं. न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के दौरान भी वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबलों को देख रहे हैं. उन्होंने एडिलेड में खेले गए टेस्ट में पंत के दूसरी पारी में पहली गेंद पर ही क्रीज से बाहर निकलकर स्कॉट बॉलैंड को चौका लगाने को सराहा.
ब्रूक ने पंत के लिए क्या कहा
ब्रूक ने वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट के नतीजे के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे पता नहीं कि आप लोगों ने कल रात को ऋषभ पंत को बाहर निकलकर पहली गेंद खेलते हुए देखा है. पहली ही गेंद पर रन बनाने के लिए साहस चाहिए होती है और हमने पिछले दो साल में जबरदस्त तरीके से यह काम किया है. हम हर समय यह कहते हैं कि हम रन बनाने के लिए जाते हैं. हम बचने के लिए नहीं जाते.'
बैजबॉल स्टार हैं ब्रूक
ब्रूक उन इंग्लिश बल्लेबाजों में से हैं जिन्हें ब्रैंडन मैक्कलम के हेड कोच बनने के बाद टेस्ट टीम में मौका मिला है. वे इंग्लिश टीम की बैजबॉल अप्रॉच (तेजी से रन जुटाना) के स्टार हैं. ब्रूक ने अभी तक 23 टेस्ट खेले हैं और इनमें 61.62 की औसत से 2280 रन बनाए हैं. वे आठ शतक और 10 अर्धशतक अभी तक लगा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में 88.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. इस खेल के बूते वे अभी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं.