PAK vs ENG: बाबर आजम दूसरी पारी में भी फ्लॉप, क्या खत्म हो गया पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का टेस्ट करियर, 18 पारी से बल्ला खा रहा जंग

PAK vs ENG: बाबर आजम दूसरी पारी में भी फ्लॉप, क्या खत्म हो गया पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का टेस्ट करियर, 18 पारी से बल्ला खा रहा जंग
Babar Azam of Pakistan leaves the field after being dismissed during the fourth day of the first Test between Pakistan and England

Highlights:

PAK vs ENG: बाबर आजम लगातार 18वीं बार फेल रहे हैं

PAK vs ENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2022 में शतक के बाद अब तक बाबर के बल्ले से 50 रन नहीं निकले हैं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. मुल्तान की पिच पर इंग्लैंड के खिलाफ ये बल्लेबाज पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहा. पहली पारी में बाबर ने 71 गेंदों का सामना किया था और 30 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में भी वो फ्लॉप रहे और 15 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर के टेस्ट करियर में 18वीं बार ऐसा हुआ जब वो दिसंबर 2022 के बाद से वो 50 रन से पहले ही आउट हो गए हों. 

आखिरी बार उन्होंने फिफ्टी प्लस स्कोर साल 2022 में बनाया था. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कमाल किया था.  इस मैच में बाबर ने 161 रन ठोक थे. तब से लेकर अब तक बाबर आजम का टॉप स्कोर 41 रन है. बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में ये स्कोर किया था.

बाबर के खराब आंकड़े

बाबर आजम ने इस साल स्पिनर्स का 5 पारी में सामना किया है. इस दौरान उनकी औसत 28.50 की रही है वहीं उन्होंने सिर्फ 57 रन बनाए हैं. इस बीच बाबर दो बार आउट हुए हैं. वहीं पेसर्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन और खराब है. बाबर ने 8 पारी खेली है और 91 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 15.16 की रही है. पेसर्स ने बाबर को इस साल 6 बार पवेलियन भेजा है. 

टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे हैं बाबर

न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2022 में 141 रन की पारी के बाद बाबर आजम ने 14, 24, 27, 13, 24, 39, 21, 14, 1, 41, 26, 23, 0, 22, 31, 11, 30 और 5 का स्कोर बनाया है. 

साल 2024 में बाबर का प्रदर्शन

साल 2024 में बाबर अपना चौथा मैच खेल रहे थे. ऐसे में इस साल बाबर ने 8 पारी में 148 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर का टॉप स्कोर 31 का रहा है. उनकी औसत 18.50 की रही है. बाबर इस साल एक बार डक पर आउट हुए हैं. 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन ठोके. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के दोहरे शतक और हैरी ब्रूक के तिहरे शतक की बदौलत 823 रन ठोक दिए. इंग्लैंड की टीम के पास 267 रन की लीड थ. ऐसे में पाकिस्तान के बल्लेबाज दूसरी पारी में फ्लॉप रहे. टीम ने 152 रन बना 6 विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड अभी भी 115 रन से आगे हैं. पाकिस्तान की टीम मुल्तान टेस्ट में हार के करीब पहुंच गई है.