PAK vs ENG : शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टेस्ट टीम ने तीन साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की तो चारों तरफ उनकी टीम की सराहना हो रही थी. पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल होने वाले साजिद खान और नोमान अली ने मिलकर अंग्रेजों को घर में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस तरह घर में काफी समय बाद टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने के बाद शान मसूद काफी खुश नजर आ रहे थे तो पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने उनका मजाक बना दिया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
शान मसूद का रमीज राजा ने कैसे बनाया मजाक
दरअसल, इंग्लैंड को अपने घर में 18 साल बाद और अपनी कप्तानी में लगातार छह टेस्ट मैच हारने के बाद रावलपिंडी के मैदान में जब शान मसूद ने पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल की तो वह रमीज राजा के साथ इंटरव्यू में बैठे नजर आए. शान मसूद को देखकर रमीज राजा ने उनसे जीत पर सवाल करने के बजाए हार पर सवाल करके मजाक बना दिया.
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में रमीज राजा ने शान मसूद से सवाल किया कि वैसे आपने लगातार छह टेस्ट हार को कैसे हासिल किया. इस सवाल को करने के बाद रमीज राजा हंसने लगते हैं जबकि शान मसूद ने जवाब देते हुए कहा,
रमीज भाई बस हमें इस जीत की जरूरत थी और पूरे नेशन को जीत चाहिए थी. मैं बहुत खुश हूं कि ये कर सका.
साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जाएगी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की जीत के बाद रमीज राजा का ये सवाल फैंस को पसंद नहीं आया और वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के सामने मुल्तान में हार के बाद कई बड़े बदलाव किए. जिसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर रखा. जबकि साजिद खान और नोमान अली के रूप में स्पिनर्स लेकर आए. इन दोनों ने मिलकर अंग्रेजों को मुल्तान में दूसरे और रावलपिंडी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टिकने नहीं दिया. जिससे पाकिस्तान ने 3 साल बाद घर में कोई टेस्ट सीरीज जीत हासिल की. अब पाकिस्तान को टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाना है जबकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज के सामने घर में खेलनी है.
ये भी पढ़ें